गया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बोधगया में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध महोत्सव का उद्घाटन किया. बौद्ध महोत्सव के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सम्बोधन में सबसे पहले 'बुद्धम् शरणम् गच्छामि, धम्मम शरणम गच्छामि, संघम शरणम गच्छामि' के साथ लोगों को संबोधित किया. इसके बाद कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुति दी. इसमें भारत की विख्यात कलाकार हेमा मालिनी ने भी अपने परफॉर्मेंस से समां बांध दिया.
हेमा मालिनी ने दिया परफॉर्मेंस
कार्यक्रम की शुरुआत सबसे पहले बिहार गौरव गान के साथ हुई. इसके बाद लॉस ग्रुप के कलाकार ने अपना जलवा बिखेरा और फिर इंडोनेशिया ग्रुप ने परफॉर्म किया. साथ ही नॉर्थ सेंट्रल ग्रुप और कॉमेडी रविन्द्र जोहनी ने परफॉर्म किया. अंतिम में भारत के विख्यात कलाकार हेमा मालिनी ने परफॉर्मेंस दिया.
ये भी पढ़ें: बेतिया में बंद समर्थकों और मीना बाजार व्यवसायियों में भिड़ंत, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
9 देशों के कई नामचीन हस्तियां शामिल
बता दें बौद्ध महोत्सव का बुधवार को पहला दिन रहा. यह महोत्सव तीन दिनों तक चलेगी. जिसमें 9 देशों के कई नामचीन हस्तियां शामिल होंगी. महोत्सव के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि बोधगया के विकास के लिये केन्द्र सरकार भी सहयोग कर रही है. महाबोधि मंदिर के अंदर में मुचलिन्दा सरोवर नहीं था, उसे बनाया गया. पास के गांव में मुचलिन्दा सरोवर है. उसके विकास के लिए हमने हर संभव प्रयास किया और विकास हो रहा है.