गया: जिले के कोंच स्थित एसएसबी की 29वीं वाहिनी बटालियन ने कोंच थाना की पुलिस की मदद से को गिरफ्तार किया है. हार्डकोर नक्सली विनय यादव कई कांडों के वांछित है. एसएसबी ने पूछताछ के बाद नक्सली को कोंच थाना को सुपुर्द कर दिया.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कर्रवाई
एसएसबी की 29वीं बटालियन के जवानों ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि हार्डकोर नक्सली विनय यादव कोंच थानाक्षेत्र के रामपुर गांव में है. इसी के आधार पर एसएसबी के कंपनी कमांडर लोकेश कुमार और कोंच थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने दल बल के साथ गांव की घेराबंदी की और विनय यादव को धर दबोचा. एसएसबी ने गिरफ्तार किए गए नक्सली से गहनता से पूछताछ की है. उक्त नक्सली बीते महीने प्रधाना इस्माईलपुर सड़क निर्माण में लगी पोकलेन मशीन को लेवी नहीं देने पर जला देने का आरोपी था.
कई कांडों में है वांछित
कोंच थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि विनय यादव कोंच थाना में दर्ज कांड संख्या 181/20 सहित अन्य कांडों में भी वांछित था. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि विनय को मंगलवार को न्यायालय को सुपुर्द कर दिया जाएगा. विनय पर नक्सली गतिविधि में शामिल रहने व कई नक्सली कांडों को अंजाम देने का आरोप है.