गया: बिहार के गया के रहने वाले बुनकर मजदूर के बेटे गुलशन कुमार ने एक बार फिर से कमाल कर दिखाया है. गुदड़ी के लाल गुलशन ने जेईई मेंस सेशन 2 (JEE Mains Session 2) के जारी किए गए रिजल्ट में ऑल इंडिया में 31 वा रैंक हासिल किया है. वहीं OBC-NCL कैटेगरी में वो टॉप 7 पर है. गुलशन कुमार का एनटीए स्कोर 100 परसेंटाइल है. देश भर में टॉप 43 की जारी लिस्ट में गुलशन का रैंक 31वां आया है.
पिता हैं बुनकर मजदूर: गुलशन कुमार गया के मानपुर के पटवाटोली का रहने वाला है, जिसे आईआईटीयन की नगरी से भी जाना जाता है. उसके पिता तुलसी पटवा बुनकर मजदूर है और पटवाटोली में ही पावर लूम में काम करते हैं. इस तरह एक बार फिर से गुलशन कुमार ने देश में टाॅप 43 की जारी लिस्ट में 31 वां रैंक लाकर अपने जिले और बिहार का नाम रोशन किया है. इस परीक्षा में 9 लाख 31 हजार 510 अभ्यर्थी थे. जिसमें 8 लाख 83 हजार 372 ने परीक्षा दी थी. करीब 8.83 लाख छात्रों में से गुलशन ने 31वां रैंक हासिल कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है.
जेईई मेंस रिजल्ट में 100 परसेंटाइल: गुलशन ने फरवरी में जेईई मेंस के रिजल्ट में टॉप 20 छात्रों में स्थान बनाया था और उसका एनटीए स्कोर 100 परसेंटाइल था. वहीं 29 अप्रैल को जेईई मेंस परीक्षा सेशन 2 के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी किए गए रिजल्ट में उसने सौ परसेंटाइल के साथ देशभर में 31वां रैंक लाया है. इस खबर से आईआईटीयन की नगरी पटवाटोली में खुशी की लहर फैल गई है. पटवा समाज के लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां बांटी. गौरतलब हो कि 29 अप्रैल को आए इस रिजल्ट में ओबीसी- एनसीएल कैटेगरी में उसने टॉप 7 में स्थान बनाया है.
टॉप 20 में बनाई जगह: पटवाटोली में बुनकर मजदूर के बेटे गुलशन कुमार ने एक बार फिर से साबित कर दिखाया है. गुलशन के पिता ढाई सौ की मजदूरी पर बुनकर मजदूर का काम करते हैं. किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. इसके बीच अपने बेटे गुलशन कुमार की पढ़ाई किसी तरह से करा रहे हैं. पिता तुलसी पटवा अपने बच्चों को पढ़ाने और घर के सुनहरे भविष्य के लिए अतिरिक्त मजदूरी भी करते हैं. वहीं पिता की मेहनत को साकार करने के लिए पुत्र गुलशन कुमार को इंजीनियर बनने की धुन सवार हुई है और यही वजह है कि फरवरी में आए जेईई मेंस परीक्षा के रिजल्ट में उसने 100 परसेंटाइल के साथ टॉप 20 में स्थान बनाया था.
वृक्ष संस्था के कई छात्र- छात्राओं का बेहतर प्रदर्शन: गुलशन की एक बार फिर से सफल होने की खबर फैलते ही मानपुर पटवाटोली में खुशी की लहर फैल गई. वहीं घर में परिवार के सदस्यों में काफी खुशी व्याप्त हो गई है. इधर, वृक्ष संस्था द्वारा मानपुर पटवाटोली में संचालित वृक्ष पाठशाला में पढ़कर कई छात्र-छात्राएं जेईई मेंस सेशन 2 की परीक्षा में शामिल हुए थे. इन छात्रों में से कई ने बेहतर प्रदर्शन किए हैं. बता दें कि इस परीक्षा में महिका कुमारी ने 99.68 परसेंटाइल, सनी ने 99.21, सौरभ 99.13, प्रिंस 98.75, नीतीश 98.44, समीर 98.21, हर्ष ने 97.75 परसेंटाइल हासिल किया है. वहीं, 26 छात्र-छात्राओं ने 90 परसेंटाइल से अधिक हासिल किया है.