ETV Bharat / state

गया के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नहीं मिल रहा अनाज, ग्रामीणों ने DM से लगाई गुहार

गया के नक्सल प्रभावित क्षेत्र (Naxal Affected Area) छकरबंधा पंचायत के ग्रामीणों को तीन महीने से अनाज नहीं मिल रहा है. ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर मदद की गुहार लगाई है.

gaya
ग्रामीण
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 10:07 AM IST

गया: बिहार के गया जिला अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र (Naxal Affected Area) छकरबंधा पंचायत (Chhakarbandha Panchayat) के ग्रामीणों को पीडीएस दुकानदार (PDS Shopkeeper) पिछले तीन महीने से अनाज नहीं दे रहा है. ग्रामीणों ने अंगूठा लगवाकर अनाज नहीं देने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मदद की गुहार लगाई है.

यह भी पढ़ें: रोहतासः आर्मी बनने का सपना रह गया अधूरा, मांझर कुंड में डूबने से दो दोस्तों की मौत

छकरबंधा पंचायत में नहीं मिल रहा सरकारी अनाज
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कोविड काल (Corona Pandemic) के मद्देनजर इस साल नवंबर तक सभी राशन कार्डधारकों को मुफ्त अनाज देने की घोषणा की थी. लेकिन छकरबंधा पंचायत में ऐस होता नहीं दिख रहा. इस पंचायत में 62 फीसदी लोग गरीबी रेखा से नीचे के हैं. यहां के अधिकांश लोग खेती और जंगल पर आश्रित हैं. ऐसे में इस पंचायत में पिछले तीन महीने से ग्रामीणों को पीडीएस दुकानदार से अनाज नहीं मिल रहा है.

gaya
राशन उपभोक्ता.

डीएम से लगाई गुहार
ग्रामीण दो वक्त के भोजन के लिए 100 किलोमीटर का सफर तय कर डीएम कार्यालय पहुंचे. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से अनाज देने की गुहार लगाई. सिर्फ आम जनता ही नहीं, जनप्रतिनिधियों को भी अनाज नहीं मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: Lockdown Effect: महाबोधि मंदिर की आय पर पड़ा असर, पहले के दान के पैसे से लग रहा भोग

अनाज नहीं मिलने से भुखमरी जैसे हालात
छकरबंधा पंचायत वार्ड नं. 3 के वार्ड सदस्य रवि यादव ने बताया कि पिछले तीन महीने से पीडीएस दुकानदार अनाज नहीं दे रहा है. अनाज नहीं मिलने से भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. शिकायत करने पर प्रखंड और अनुमंडल स्तर के अधिकार की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस समस्या से जिलाधिकारी को अवगत कराने आये है.

ग्रामीण चन्द्रिक यादव ने बताया कि पिछले माह अंगूठा लगवाकर अनाज नहीं दिया गया. वो अनाज देने के बजाय सिर्फ धमकी देता है. मामले में हमलोगों ने कई बार अधिकारियों से लिखित शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

गया: बिहार के गया जिला अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र (Naxal Affected Area) छकरबंधा पंचायत (Chhakarbandha Panchayat) के ग्रामीणों को पीडीएस दुकानदार (PDS Shopkeeper) पिछले तीन महीने से अनाज नहीं दे रहा है. ग्रामीणों ने अंगूठा लगवाकर अनाज नहीं देने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मदद की गुहार लगाई है.

यह भी पढ़ें: रोहतासः आर्मी बनने का सपना रह गया अधूरा, मांझर कुंड में डूबने से दो दोस्तों की मौत

छकरबंधा पंचायत में नहीं मिल रहा सरकारी अनाज
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कोविड काल (Corona Pandemic) के मद्देनजर इस साल नवंबर तक सभी राशन कार्डधारकों को मुफ्त अनाज देने की घोषणा की थी. लेकिन छकरबंधा पंचायत में ऐस होता नहीं दिख रहा. इस पंचायत में 62 फीसदी लोग गरीबी रेखा से नीचे के हैं. यहां के अधिकांश लोग खेती और जंगल पर आश्रित हैं. ऐसे में इस पंचायत में पिछले तीन महीने से ग्रामीणों को पीडीएस दुकानदार से अनाज नहीं मिल रहा है.

gaya
राशन उपभोक्ता.

डीएम से लगाई गुहार
ग्रामीण दो वक्त के भोजन के लिए 100 किलोमीटर का सफर तय कर डीएम कार्यालय पहुंचे. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से अनाज देने की गुहार लगाई. सिर्फ आम जनता ही नहीं, जनप्रतिनिधियों को भी अनाज नहीं मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: Lockdown Effect: महाबोधि मंदिर की आय पर पड़ा असर, पहले के दान के पैसे से लग रहा भोग

अनाज नहीं मिलने से भुखमरी जैसे हालात
छकरबंधा पंचायत वार्ड नं. 3 के वार्ड सदस्य रवि यादव ने बताया कि पिछले तीन महीने से पीडीएस दुकानदार अनाज नहीं दे रहा है. अनाज नहीं मिलने से भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. शिकायत करने पर प्रखंड और अनुमंडल स्तर के अधिकार की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस समस्या से जिलाधिकारी को अवगत कराने आये है.

ग्रामीण चन्द्रिक यादव ने बताया कि पिछले माह अंगूठा लगवाकर अनाज नहीं दिया गया. वो अनाज देने के बजाय सिर्फ धमकी देता है. मामले में हमलोगों ने कई बार अधिकारियों से लिखित शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.