गया: नगर निगम की गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम पिछले एक साल से बंद पड़ा हुआ है. जीपीएस सिस्टम बंद होने से गाड़ियों की मॉनिटरिंग नहीं हो पा रही है. नगर निगम की गाड़ियां आधुनिक तकनीकों से एक साल पहले लैस हो चुकी है. लेकिन तकनीकों का मेंटेनेंस नहीं हो रहा है. नगर निगम के सैकड़ों कूड़े की गाड़ियों मे जीपीएस सिस्टम ठप पड़ा हुआ है. गाड़ियों मे लगा हुआ जीपीएस बैटरी नहीं होने के कारण बंद है.
अपने मन की कर रहे ड्राइवर
जीपीएस सिस्टम बंद होने से गाड़ियों के लोकेशन का पता नहीं चल पाता है. इसका फायदा गाड़ियों के चालक उठा रहे हैं. चालक अपने मन से गाड़ियों को कहीं भी ले जा रहे है. जीपीएस ठप रहने का खमयाजा नगर निगम को उठाना पड़ रहा है. नगर निगम को भी पता नहीं हो रहा कि गाड़ियां कहां जा रही है.
डिप्टी मेयर से की गई बात
गया नगर निगम के डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि कूड़ा गाड़ियों में जनवरी 2018 में भारत दूरसंचार निगम लिमिटेड ने जीपीएस लगाया था. जीपीएस 134 वाहनों में लगाए गए थे. जीपीएस लगाने में निगम के 28 लाख रुपए खर्च हुए थे. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द सभी गाड़ियों में जीपीएस चालू करवाया जाएगा. वहीं, जीपीएस सिस्टम बंद होने के बारे मे जब नगर आयुक्त सावन कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.