गया: बिहार के गया जंक्शन (Gaya Junction) पर नवगछिया स्पेशल मालगाड़ी ट्रेन (Special Train) बेपटरी (Derailed) हो गई. इसके कारण गया-पटना मेमू, भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस, पलामू एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का परिचालन कुछ समय के लिए प्रभावित रहा.
ये भी पढ़ें- छपरा में अवध-असम एक्सप्रेस से कटकर 2 महिलाओं की मौत, एक की हालत गंभीर
मालगाड़ी ट्रेन हुई बेपटरी
दरअसल गया जंक्शन पर नवगछिया स्पेशल मालगाड़ी सात नम्बर प्लेटफार्म पर आने के दौरान आखिरी प्वाइंट पर पहुंचते ही इंजन के छह पहिए रेल ट्रैक से नीचे उतर गए. नवगछिया स्पेशल मालगाड़ी में सासाराम स्टेशन से चावल लोड कर उसे नवगछिया ले जाया जा रहा था, जो गया जंक्शन पर पहुंचने से पहले ही बेपटरी हो गई.
दुर्घटना की सूचना मिलते ही गया जंक्शन पर अफरा-तफरी मच गई, अधिकारी दौर लगाकर घटना स्थल पर पहुंचे. बेपटरी हुई मालगाड़ी की सूचना मिलने के बाद गया जंक्शन के स्टेशन प्रबंधक के के त्रिपाठी, ट्रैफिक इंस्पेक्टर (परिचालन) बिपिन कुमार सिन्हा, स्टेशन अधीक्षक दीपक कुमार सहित विभिन्न विभागों के पर्यवेक्षक पहुंचकर बेपटरी हुई इंजन को पटरी पर लाने का कार्य शुरू कराया. जिसके कई घंटे बाद इंजन को पटरी पर लाने का कार्य पूरा करा लिया गया.
ये भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें : 28 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार, यहां देखें लिस्ट
कड़ी मशक्कत के बाद पटरी पर लौटी ट्रेन
घटना के बाद एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन के राहत दल कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद मालगाड़ी (Goods Train) के इंजन को कड़ी मशक्कत के बाद पटरी पर लाया गया. बताया जा रहा है कि दुर्घटना के पीछे की वजह बेपटरी हुई इंजन में ही कुछ तकनीकी खराबी रही है, जिसके कारण यह घटना हुई है, लेकिन इसकी आधिकारिक तौर पर किसी ने पुष्टि नहीं की है.