गया: बिहार के गया रेलवे स्टेशन पर छापेमारी (Raid on Gaya Railway Station) में ढाई करोड़ का सोना बरामद किया गया है. गया के प्लेटफार्म पर डीआरआई पटना और आरपीएफ गया ने संयुक्त रूप से चेकिंग के दौरान 2 करोड़ से अधिक मूल्य का सोना बरामद किया है. सोने के साथ 3 लोगों को मौके से गिरफ्तार भी किया गया है. जिस पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
पढ़ें-गया जंक्शन पर दो ट्रेनों में छापेमारी, 6 KG सोना के साथ दो चचेरे भाई गिरफ्तार
दो ट्रेनों में की गई छापेमारी: गया आरपीएफ के अधिकारियों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 12379 सियालदह अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस तथा सियालदह नई दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस (Sealdah New Delhi Howrah Rajdhani Express) में से कुल 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से कुल 4.5 किलोग्राम विदेशी निर्मित गोल्ड बार बरामद किया गया है. जिसकी अनुमानित कीमत कुल 2 करोड़ 57 है. सभी को अग्रिम कार्रवाई के लिए डीआरआई पटना की टीम अपने साथ लेकर गई है.
गया आरपीएफ ने अभियान को बनाया सफल: ट्रेन चेकिंग अभियान को सफल बनाने में आरपीएफ की टीम का काफी योगदान रहा है. पोस्ट गया के निरीक्षक प्रभारी अजय प्रकाश के निर्देशन में उपनिरीक्षक जावेद एकबाल, सहायक उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार, आरक्षी नरेंद्र कुमार, आरक्षी विकास कुमार की भूमिका बेहद अहम रही. इन्होंने ट्रेनों के कम समय ठहराव अवधि के दौरान ही त्वरित कार्रवाई किया. बीआरआई टीम पटना के द्वारा आरपीएफ गया के महत्वपूर्ण सहयोग के लिए उनका धन्यवाद किया गया है.
पढ़ें - जमुई में सोना का सबसे बड़ा भंडार, नई नहीं है सोनो में सोना मिलने की कहानी