गया: बाराचट्टी प्रखण्ड को नया प्रमुख और उप-प्रमुख मिल गया है. गीता देवी जहां प्रमुख चुनी गई हैं, वहीं हेमा देवी ने उप-प्रमुख की कुर्सी पर कब्जा किया है.
दोनों सीटों पर महिलाओं का कब्जा
प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन में आयोजित प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख की कुर्सी के लिए संपन्न चुनाव में प्रखण्ड के बुमेर पंचायत की पंचायत समिति सदस्य गीता देवी ने प्रमुख पद एवं पतलुका पंचायत के पंचायत समिति सदस्य हेमा देवी ने उप प्रमुख के पद पर अपनी जीत दर्ज कर परचम लहराया है.
10-6 से जीतीं गीता देवी
शेरघाटी अनुमंडल पदाधिकारी उमेश पंडित एवं एलआरडीसी इष्टदेव महादेव के मौजूदगी में प्रमुख और उपप्रमुख पद के लिए चुनाव संपन्न संपन्न हुआ. प्रमुख पद के लिए गीता देवी के पक्ष में 10 मत पड़े, जबकि विपक्ष में 6 मत पड़े. वहीं उपप्रमुख पद के लिए संपन्न चुनाव में हेमा देवी को 9 मत प्राप्त हुआ, जबकि इसके विपक्ष में 7 मत डाले गए.
चन्दिया देवी और इंद्रदेव यादव से छिनी कुर्सी
बता दें कि 17 पंचायत समिति सदस्यों वाले सदन में बीते 25 अगस्त 2020 को पूर्व प्रमुख एवं उप प्रमुख के विश्वासमत के दौरान इतने मतों से शिकस्त देकर चन्दिया देवी एवं इंद्रदेव यादव को प्राप्त किया गया था.