बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : बिहार की गया टाउन विधानसभा सीट बीजेपी का गढ़ है. यहां 1990 से अब तक बीजेपी ने जीत का परचम लहराया है. प्रेम कुमार यहां से लगातार 8 बार विधायक हैं. ऐसे में ये सीट हाई प्रोफाइल मानी जाती है.
गया टाउन विधानसभा सीट पर पहली बार चुनाव 1952 में हुआ था. पहले चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार ने यहां से जीत दर्ज की. गया टाउन सीट पर वर्तमान विधायक नीतीश कैबिनेट में कृषि मंत्री हैं.
- 2019 मतदाता सूची के मुताबिक, कुल वोटर- 2.65 लाख हैं.
- पुरुष वोटर- 1.37 लाख हैं.
- महिला वोटरः 1.25 लाख हैं.
इस बार के चुनाव में इस सीट से कुल 27 उम्मीदवार लड़ रहे हैं. बीजेपी, कांग्रेस, आरएलएसपी, जाप और शिवसेना उम्मीदवार जीत के लिए हुंकार भर रहे हैं.
-
बिहार के वो 'लॉ मेकर्स' जिनके अपराध से भर गई FIR बुकhttps://t.co/KXXVluaRet
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">बिहार के वो 'लॉ मेकर्स' जिनके अपराध से भर गई FIR बुकhttps://t.co/KXXVluaRet
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 20, 2020बिहार के वो 'लॉ मेकर्स' जिनके अपराध से भर गई FIR बुकhttps://t.co/KXXVluaRet
— ETVBharat Bihar (@ETVBharatBR) October 20, 2020
पार्टी | उम्मीदवार के नाम |
BJP | प्रेम कुमार |
INC | अखौरी ओंकार नाथ |
RLSP | रणधीर कुमार केसरी |
JAP | निखिल कुमार |
SHIV SENA | ब्यूटी सिन्हा |