गया: 'एक एक रुपया जोड़कर अपने बेटे को इंजीनियर बनाने का सपना देखा था. लेकिन उसे किताबों से कम गिटार से ज्यादा लगाव था. उसका सपना साकार होते देख रहा हूं.' दुनिया के हर माता-पिता की चाहत होती हैं कि उनके बच्चे सफल हो और जब वो सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ने लगता है कि पिता के लिए वो पल बेहद ही गर्व करने वाला होता है. कुछ इसी तरह आज बेटे प्रिंस उर्फ अकारी रैपर (Rapper Prince Selection in Indias Talent Show) के पिता विश्वजीत कुमार भारती के लिए यह क्षण है.
इंडियाज टैलेंट शो में अपना हुनर दिखाएगा प्रिंस : गया के गोदावरी मौहल्ले से निकला एक 20 साल का लड़का इंडियाज टैलेंट शो में अपना हुनर दिखाएगा तो यकीनन परिवार के साथ साथ जिला और बिहार के लोग प्रिंस पर गर्व करेंगे. अगले महीने जब बेटा इंडियाज टैलेंट शो में अपना टैलेंट दिखाएगा तो पिता भी टीवी के सामने उसके सपने को साकार होते हुए देखेंगे.
''परिवार की माली हालत हमेशा अच्छी नहीं रही है. सोचा था बेटा बड़ा होकर इंजीनियर बनेगा. जब10वीं में था तो प्रिंस ने गिटार की मांग की. संगीत में उसकी रूचि को देखते एक एक रुपया जोड़कर उसे गिटार खरीद कर दिया. पढ़ाई के साथ गिटार की प्रैक्टिस भी करता रहा.'' - विश्वजीत कुमार भारती, प्रिंस के पिता
इंजीनियरिंग की पढ़ाई करते रैपर बन गया प्रिंस : संगीत के साथ प्रिंस (20) ने अपनी पढ़ाई जारी रखी. देहरादून के एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग कॉलेज से पढ़ाई कर रहा है. प्रिंस के रैपर बनने की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है. पिता विश्वजीत कुमार भारती बताते हैं कि हम लोग अक्सर इंडियाज टैलेंट शो एक साथ बैठकर देखते थे. एक दिन बेटे ने बताया कि उसने भी शो के लिए एंट्री फॉर्म भरा है और अपने वीडियोज भी अपलोड किए है. इसके बाद उसे शो की तरफ से कॉल आया है. प्रिंस की सफलता से मां सीता देवी भी काफी खुश है. सीता देवी ने बताया कि इंडियाज टैलेंट शो में चयन से पूरा परिवार खुश है. हम लोग चाहते है बेटा काफी तरक्की करें. प्रिंस एक अच्छा डांसर भी है और गाता भी है.
''बेटे की सफलता पर काफी खुशी है. बिहार से अकेला प्रिंस का चयन हुआ है. म्यूजिक उसे काफी पसंद है. वो जरूर अच्छा करेगा. उसका सपना पूरा होगा. अगले महीने हम लोग उसका शो टीवी पर देखेंगे.'' - सीता देवी, प्रिंस की मां
''मेरे सपने को पूरा करने के लिए मेरे पिता ने काफी संघर्ष किया है. मेरे माता पिता ने मेरे हर कदम पर मेरा साथ दिया. आज मैं जो कुछ भी हूं उन्हीं की बदौलत. संगीत के साथ साथ मेरी इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी चल रही है.'' - प्रिंस कुमार नवीन उर्फ अकारी रैपर, चयनित युवक