गया: बिहार के गया में ठंड (Cold in Gaya) ने लोगों की हालत खराब कर रखी है. पश्चिमी हिमालय की सर्द हवाएं बिहार में प्रवेश कर रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान गया में इसका व्यापक प्रभाव देखने को मिल रहा है. तापमान में गिरावट से सुबह-शाम काफी ठंड महसूस की जा रही है. गया का न्यूनतम का पारा 3.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें : Pinddan in Gayaji: कड़ाके की ठंड में भी गयाजी पहुंच रहे हजारों पिंडदानी, कर रहे फल्गु नदी में पिंडदान
कोल्ड वेव का दूसरा चरण शुरू: जनवरी के शुरुआती दिनों में काफी ठंड पड़ रही थी. बर्फीली हवाओं के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया था. कोहरा और सर्द हवाओं से लोग काफी परेशान थे. अब जनवरी के दूसरे पखवाड़े में कोल्ड वेव का दूसरा चरण शुरू हुआ है, जो अगले कम से कम 3 दिनों तक रहने की संभावना है. अब तक जनवरी महीने में ज्यादातर दिन गया बिहार का सबसे ठंडा जिला रहा है.
तापमान में और गिरावट होगी: मौसम विज्ञान केंद्र गया के मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार पटेल ने बताया है कि अगले 2 से 3 दिनों के दौरान तापमान में और गिरावट आने का पूर्वानुमान है. हालांकि यह गिरावट धीरे-धीरे होगी. दिन में धूप के साथ आसमान साफ रहने की उम्मीद है. किंतु ठंडी हवाएं महसूस की जाएगी. गया में काफी ठंड पड़ने का पूर्वानुमान है. उन्होंने बताया कि 15 जनवरी को गया का न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस था. वहीं, 17 जनवरी का न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है.
"पूरे प्रदेश में पश्चिमी हिमालय की सर्द हवाएं प्रवेश कर रही है. गया में भी इसका व्यापक प्रभाव देखने को मिल रहा है. तापमान में अत्याधिक गिरावट से ठंड काफी महसूस की जा रही है. अगले 2 से 3 दिनों के दौरान तापमान में गिरावट आने का पूर्वानुमान है."-शैलेंद्र कुमार पटेल, मौसम वैज्ञानिक, मौसम विज्ञान केंद्र गया
2.9 डिग्री सेल्सियस तक रहा है न्यूनतम तापमान : गौरतलब हो, कि गया जिले का न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री सेल्सियस पूर्व के दिन में रहा है. बीते 8 जनवरी को अब तक का सबसे न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. गया में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच समाजसेवियों के द्वारा गरीबों के बीच कंबल और गर्म वस्त्रों का वितरण किया जा रहा है. वहीं, अलाव की व्यवस्था कई स्थानों पर हो रही है. जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि के द्वारा ठंड से लोगों को बचाने के लिए कार्य किए जा रहे हैं.