ETV Bharat / state

मोदी सरकार के बजट से गया के लोगों में मायूसी, स्टील प्रोसेसिंग यूनिट का बजट में जिक्र नहीं - वजीरगंज

यूपीए सरकार पार्ट 1 में ऐरू स्टील प्रोसेसिंग यूनिट का शिलान्यास 2008 में इस्पात मंत्री रामविलास पासवान ने किया था. लेकिन एनडीए सरकार बनने के बाद इस बार के बजट में भी इसकी उपेक्षा की गई. इससे गया के लोग नाराज है.

बजट से निराश गया के लोग
author img

By

Published : Jul 6, 2019, 9:31 AM IST

गया: केंद्र की मोदी सरकार पार्ट 2 ने पुरानी परम्मपराओं से पीछा छुड़ाते हुए वही खाता के जरिए बजट पेश किया. वित्त मंत्री के आम बजट से गया के लोग आस लगाए बैठे थे लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी. ऐरू स्टील प्रोसेसिंग यूनिट को लेकर लोगों को मायूसी हाथ लगी है.

बजट से निराश गया के लोग

देश दुनिया में पर्यटन को लेकर प्रसिद्ध गया के लोग इस बजट से काफी मायूस हैं. गया को बजट में नजरअंदाज करने पर लोगों में नाराजगी भी है. पर्यटन और स्टील प्रोसेसिंग यूनिट के शुभारंभ को लेकर काफी उम्मीद थी.

एक भी मांग नहीं हुई पुरी
स्टील प्रोसेसिंग यूनिट संघर्ष समिति के अध्यक्ष सह समाजसेवी विजय कुमार मिठू के मुताबिक बजट में गया को कुछ नहीं मिला. गया से महानगर के लिए ट्रेन की मांग, पर्यटन और सबसे महत्वपूर्ण स्टील प्रोसेसिंग यूनिट के लिए बजट में कुछ नहीं कहा गया. इससे लोगों को निराशा हाथ लगी है.

gaya
ल प्रोसेसिंग यूनिट संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय कुमार मिठू

रामविलास ने किया था स्टील प्रोसेसिंग यूनिट का शिलान्यास
यूपीए सरकार पार्ट 1 में ऐरू स्टील प्रोसेसिंग यूनिट का शिलान्यास 2008 में गया स्थित वजीरगंज में निवर्तमान इस्पात मंत्री रामविलास पासवान ने किया था. यह यूनिट आज तक जमीन पर नहीं उतर पाया है. शिलान्यास के बाद जमीन के कारण देरी हुई. इसके लिए संघर्ष समिति ने आंदोलन भी किया. साल 2013 में राज्य सरकार ने एनसीओ लिया. इसके एक साल बाद ही यूपीए सरकार चली गयी. इस यूनिट में अभी काम शुरू नहीं हो पाया है. जबकि इसके साथ में ही बेतिया में शिलान्यास स्टील प्रोसेसिंग यूनिट में उत्पादन शुरू है. इस यूनिट के लिए गया से पटना और दिल्ली तक संघर्ष करेंगे.

गया: केंद्र की मोदी सरकार पार्ट 2 ने पुरानी परम्मपराओं से पीछा छुड़ाते हुए वही खाता के जरिए बजट पेश किया. वित्त मंत्री के आम बजट से गया के लोग आस लगाए बैठे थे लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी. ऐरू स्टील प्रोसेसिंग यूनिट को लेकर लोगों को मायूसी हाथ लगी है.

बजट से निराश गया के लोग

देश दुनिया में पर्यटन को लेकर प्रसिद्ध गया के लोग इस बजट से काफी मायूस हैं. गया को बजट में नजरअंदाज करने पर लोगों में नाराजगी भी है. पर्यटन और स्टील प्रोसेसिंग यूनिट के शुभारंभ को लेकर काफी उम्मीद थी.

एक भी मांग नहीं हुई पुरी
स्टील प्रोसेसिंग यूनिट संघर्ष समिति के अध्यक्ष सह समाजसेवी विजय कुमार मिठू के मुताबिक बजट में गया को कुछ नहीं मिला. गया से महानगर के लिए ट्रेन की मांग, पर्यटन और सबसे महत्वपूर्ण स्टील प्रोसेसिंग यूनिट के लिए बजट में कुछ नहीं कहा गया. इससे लोगों को निराशा हाथ लगी है.

gaya
ल प्रोसेसिंग यूनिट संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय कुमार मिठू

रामविलास ने किया था स्टील प्रोसेसिंग यूनिट का शिलान्यास
यूपीए सरकार पार्ट 1 में ऐरू स्टील प्रोसेसिंग यूनिट का शिलान्यास 2008 में गया स्थित वजीरगंज में निवर्तमान इस्पात मंत्री रामविलास पासवान ने किया था. यह यूनिट आज तक जमीन पर नहीं उतर पाया है. शिलान्यास के बाद जमीन के कारण देरी हुई. इसके लिए संघर्ष समिति ने आंदोलन भी किया. साल 2013 में राज्य सरकार ने एनसीओ लिया. इसके एक साल बाद ही यूपीए सरकार चली गयी. इस यूनिट में अभी काम शुरू नहीं हो पाया है. जबकि इसके साथ में ही बेतिया में शिलान्यास स्टील प्रोसेसिंग यूनिट में उत्पादन शुरू है. इस यूनिट के लिए गया से पटना और दिल्ली तक संघर्ष करेंगे.

Intro:केंद्र सरकार ने आज सरकार पार्ट 2 का बही खाता पेश किया।वित्त मंत्री के आम बजट पर बिहार के गया के लोगो को काफी आशा थी। यूपीए सरकार पार्ट 1 में ऐरू स्टील प्रोसेसिंग यूनिट का शिलान्यास 2008 में गया के वजीरगंज में किया गया था। लेकिन आज तक इस योजना जमीनी स्तर पर नही उतरा हैं। सँघर्ष समिति के लोगो को उम्मीद थी इस बजट पर इसका जिक्र होगा पर उनको निराशा हाथ लग।


Body:गया का पहचान देश- दुनिया मे है सालो भर श्रदालुओ और पर्यटकों से गुलजार रहता है गया व बोधगया। विश्व ख्याति जगह को बजट नजरअंदाज करने पर लोगो मे काफी नाराजगी है। लोगो का आशा था इस बजट में केंद्र सरकार गया के लिए कुछ खास घोषणा करेगी , लेकिन बजट पर गया का जिक्र तक नही हुआ। गया के लोगो पर्यटन और स्टील प्रोसेसिंग यूनिट के शुभारंभ को लेकर बजट से काफी उम्मीद था।

स्टील प्रोसेसिंग यूनिट सँघर्ष समिति के अध्यक्ष सह समाजसेवी विजय कुमार मिठू ने कहा ये बजट गया को कुछ नही दिया । गया से महानगर के लिए सीधे ट्रैन का मांग था नही मिला। पर्यटन के लिए कोई घोषणा नही हुआ जबकि कई देशों पर्यटक यहां आते हैं। सबसे बड़ी मांग थी स्टील प्रोसेसिंग यूनिट बनने का काम शुरू किया जाए लेकिन इस संबंध बजट में कुछ नही कहा गया। गया वासियों से इस बजट से निराशा हाथ लगा है।

स्टील प्रोसेसिंग यूनिट का शिलान्यास 2008 में वर्तमान इस्पात मंत्री रामविलास पासवान ने किया था। शिलान्यास के बाद राज्य सरकार ने जमीन देने में आनाकानी किया। सँघर्ष समिति आंदोलन किया और सँघर्ष कर 2013 में राज्य सरकार एनसीओ लिया। एनसीओ मिलने के बाद 2014 में यूपीए सरकार चली गयी , एनडीए सरकार में आज तक कुछ नही हुआ। सँघर्ष समिति इस यूनिट गया में चालू करवाने के लिए हर स्तर पर आवाज उठाया है लेकिन इस सरकार कुछ नही हुआ। इसके साथ बेतिया में शिलान्यास स्टील प्रोसेसिंग यूनिट हुआ था। वहां से अब उत्पादन हो रहा है। स्टील प्रोसेसिंग यूनिट गया कि पहचान दुगनी होती, लोगो जीविकोपार्जन का साधन बढ़ता लेकिन सरकार में इस स्टील प्रोसेसिंग यूनिट पर ध्यान नही दिया। बजट में शामिल नही होने पर निराशा हुआ है। हमलोग गया से, पटना और दिल्ली तक सँघर्ष करेगे।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.