गया: केंद्र की मोदी सरकार पार्ट 2 ने पुरानी परम्मपराओं से पीछा छुड़ाते हुए वही खाता के जरिए बजट पेश किया. वित्त मंत्री के आम बजट से गया के लोग आस लगाए बैठे थे लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी. ऐरू स्टील प्रोसेसिंग यूनिट को लेकर लोगों को मायूसी हाथ लगी है.
देश दुनिया में पर्यटन को लेकर प्रसिद्ध गया के लोग इस बजट से काफी मायूस हैं. गया को बजट में नजरअंदाज करने पर लोगों में नाराजगी भी है. पर्यटन और स्टील प्रोसेसिंग यूनिट के शुभारंभ को लेकर काफी उम्मीद थी.
एक भी मांग नहीं हुई पुरी
स्टील प्रोसेसिंग यूनिट संघर्ष समिति के अध्यक्ष सह समाजसेवी विजय कुमार मिठू के मुताबिक बजट में गया को कुछ नहीं मिला. गया से महानगर के लिए ट्रेन की मांग, पर्यटन और सबसे महत्वपूर्ण स्टील प्रोसेसिंग यूनिट के लिए बजट में कुछ नहीं कहा गया. इससे लोगों को निराशा हाथ लगी है.
रामविलास ने किया था स्टील प्रोसेसिंग यूनिट का शिलान्यास
यूपीए सरकार पार्ट 1 में ऐरू स्टील प्रोसेसिंग यूनिट का शिलान्यास 2008 में गया स्थित वजीरगंज में निवर्तमान इस्पात मंत्री रामविलास पासवान ने किया था. यह यूनिट आज तक जमीन पर नहीं उतर पाया है. शिलान्यास के बाद जमीन के कारण देरी हुई. इसके लिए संघर्ष समिति ने आंदोलन भी किया. साल 2013 में राज्य सरकार ने एनसीओ लिया. इसके एक साल बाद ही यूपीए सरकार चली गयी. इस यूनिट में अभी काम शुरू नहीं हो पाया है. जबकि इसके साथ में ही बेतिया में शिलान्यास स्टील प्रोसेसिंग यूनिट में उत्पादन शुरू है. इस यूनिट के लिए गया से पटना और दिल्ली तक संघर्ष करेंगे.