गयाः बिहार के गया में नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण की मतगणना मंगलवार को समाप्त हो गई और परिणामों की घोषणा (Gaya municipal election result declared ) कर दी गई. मतगणना शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराई गई. इस दौरान जीतने वालों के चेहरे पर खुशी तो हारने वाले चेहरे दुख से भरे थे. इस दौरान लॉटरी से प्रत्याशी की जीत तय की गई.
ये भी पढ़ेंः BJP सांसद अजय निषाद की पत्नी को धूल चटाकर बोली ज्योत्सना- 'जिसके सिर पर ऊपर वाले का हाथ हो..'
लॉटरी ने दिलाई जीतः एक प्रत्याशी को लॉटरी से जीत हासिल हुई. लॉटरी से जीत हासिल होते ही विजेता प्रत्याशी के चेहरे खिल उठे. वहीं हारने वाले के चेहरे गम से भरे थे. जीतने वाले प्रत्याशी ने इसे किस्मत से जीत बताया. गया कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाया गया था. वजीरगंज वार्ड संख्या 6 की गिनती के दौरान दो ऐसे प्रत्याशी निकले, जिनके वोट बराबर-बराबर आ गए. इससे दोनों प्रत्याशियों के चेहरे पर शिकन थी. किंतु वहां पर मौजूद पदाधिकारियों के द्वारा विजेता का चयन लॉटरी से कराने का निर्णय लिया गया.
दोनों को आए थे 167-167 मतः वजीरगंज नगर पंचायत वार्ड संख्या 6 की प्रत्याशी मंती देवी और उषा देवी को 167-167 वोट आए. इसके बाद दोनों प्रत्याशी असमंजस में दिखने लगे. वहीं, प्रशासन के द्वारा दोनों की लॉटरी निकाली गई. लॉटरी ऐसी रही कि दोनों प्रत्याशियों के नाम का पर्ची एक डिब्बे में डाला गया और उसे एक अनजान व्यक्ति से निकलवाया गया, जिसमें उषा देवी का नाम निकला. इसके बाद उसे विजेता घोषित कर दिया गया. इस तरह उषा देवी की किस्मत ने साथ दिया और लॉटरी से जीत दर्ज करने में कामयाब रही. उनके पति ने इसे भगवान का आशीर्वाद और किस्मत की जीत बताई है.
"यह भाग्य का फैसला हुआ. जनता ने हम दोनों को बराबर अंक दिया. ऐसे में दोनों हारे नहीं, बल्कि किस्मत की जीत हुई, लेकिन हमारी खुशी अलग ही है" -अखिलेश कुमार, विजेता वार्ड पार्षद के पार्षद पति