गया: कोरोना रोकथाम को लेकर गया नगर निगम ने लगातार व्यापक पैमाने पर सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को शहर के वार्ड संख्या 12, 13, 14 एवं 15 के मोहल्ले में सैनिटाइजेशन एवं फागिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान मेयर और डिप्टी मेयर ने दुकानों और मकानों को सैनिटाइज किया. वहीं, डिप्टी मेयर ने सौ बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाने का एलान किया.
यह भी पढ़ें: कोरोना से हो रही मौत से आहत होकर JDU नेता बोले नहीं मनाएंगे ईद, नए कपड़े से ज्यादा बिक रहे कफन
100 बैड का बनेगा आइसोलेशन सेंटर
डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए 100 बैड का आइसोलेशन सेंटर बनाने का फैसला लिया है. जहां कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन, दवा, कीट व चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे. इसके लिए शहर के कई वरिष्ठ चिकित्सकों एवं समाजसेवी से वार्ता कर ली गई है. इस संबंध में जल्द ही सरकार से भी अनुमति ली जाएगी.
हॉल के संचालकों से होगी बातचीत
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में विवाह के बड़े हॉल शहर में मौजूद है. वह बंद पड़े हुए हैं. ऐसे में हॉल के संचालकों से बातचीत कर वहां कोविड सेंटर बनाया जाएगा. इससे कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में सहूलियत होगी.
दाहसंस्कार के लिए निशुल्क देगी सुविधा
डिप्टी मेयर ने कहा कि कोरोना से मरने वाले अज्ञात मरीजों को शहर के श्मशान घाट पर शव के दाह संस्कार के लिए लकड़ी, चंदन, पितांबरी और अन्य चीजों की व्यापक व्यवस्था की जाएगी. नगर निगम उक्त सभी सुविधाएं निशुल्क प्रदान करेगी.