गया: जिले में नगर निगम की ओर से शहर की साफ-सफाई को लेकर व्यापक पैमाने पर तैयारी की गई है. इसे लेकर मेयर गणेश पासवान और डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने बुधवार को 35 हॉपर टिपर वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान इन वाहनों की विधिवत पूजा अर्चना की गई.
बता दें कि कोरोना वायरस के बचाव के लिए गया नगर निगम शुरुआती दिनों से ही सफाई अभियान और सेनेटाइजिंग का कार्य लगतार जारी रखा है. इसी कारण से नगर निगम ने सफाई व्यवस्था में तेजी लाने के लिए 35 हॉपर टिपर, 13 ट्रैक्टर और 2 जेसीबी मशीन 3 नाला मैन, 2 मिनी लोडर की खरीदारी की है. इससे सफाई कार्यों में काफी मदद मिलेगी.
4 करोड़ की लागत से खरीददारी
इन वाहनों की खरीददारी को लेकर डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि शहर में साफ-सफाई को लेकर नगर निगम की ओर से इन मशीनों की खरीददारी की गई है. जिसका विधवत उद्घाटन कर दिया गया है. इन सभी वाहनों की लागत लगभग 4 करोड़ है. ये सभी वाहन आधुनिक सुविधाओं से पूरी तरह से लैस हैं. जिससे शहर की सफाई व्यवस्था अच्छे से हो सकेगी. इन सभी वाहनों को दूरगामी सोच के तहत खरीदी गई है. जिससे आने वाले दिनों में साफ-सफाई करने में कोई परेशानी नहीं आएगी.
2 हजार सफाईकर्मियों को हर रोज काम
इसके अलावे मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि जब से कोरोना महामारी फैली है, तब से नगर निगम की ओर व्यापक पैमाने पर साफ सफाई की जा रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि गया नगर निगम ने कोरोना महामारी के समय में 2 हजार सफाई कर्मियों से हर रोज काम दिया है. ये सभी सफाई कर्मी 53 वार्डो में सफाई, फॉगिंग और सेनेटाइज करने का काम कर रहे हैं. वहीं, सभी कर्मियों को काम मिलने के साथ ही नगद भुगतान भी किया जा रहा है.