गया: नगर निगम ने शहर के एक निजी होटल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया. इसमें मेयर, डिप्टी मेयर, नगर आयुक्त सहित सभी पार्षद मौजूद रहे. समारोह में पारंपरिक होली गीत और पकवान की व्यवस्था की गई थी. इस अवसर पर सभी ने कहा कि होली शांति और भाईचारा से मनाना चाहिए.
दो दिन कहीं भी नहीं होगी पानी की किल्लत
होली के आगमन को लेकर इन दिनों होली मिलन समारोह का दौर चल रहा है. इसी क्रम में गया नगर निगम ने शहर के निजी होटल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया. इस समारोह में पारंपरिक गीतों पर पार्षद खूब झूमे. गया नगर निगम ने होली के मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने और पानी की खपत कम करने के लिए लोगों से अपील की. साथ ही यह दावा भी किया कि होली में दो दिन पूरे शहर में कहीं भी पानी की किल्लत नहीं होगी.
शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील
कार्यक्रम के मौके पर मेयर गणेश पासवान ने गया वासियों से अपील करते कहा कि सभी लोग आपसी भाईचारा और शांतिपूर्वक होली मनाए. वहीं, इस अवसर पर उप मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा पिछले सभी विवाद को भुलाकर आपसी भाईचारा और प्रेम आपस मे बनाए रहे. समारोह के मुख्य अतिथि नगर आयुक्त सावन कुमार ने कहा होली में विभिन्न रंग होते हैं. उसी तरह का हमारा समाज भी है. होली के दिन सब एक साथ बैठकर उत्साह मनाते हैं फिर भाईचारे के साथ नई शुरुआत करते हैं.