गया: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कलपुनगर मटिया गांव में आपसी विवाद में दो गुटों में फायरिंग हो गयी. इसमें एक व्यक्ति घायल हो गया. उसका इलाज अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जारी है.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: होली के दिन नदी में नहाने गए 3 दोस्त डूबे, 1 को बचाया, 2 की तलाश जारी
बताया जा रहा है होली की रात दो गुटों के लोगों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसी दौरान बात इतनी बढ़ गई कि दोनों तरफ से फायरिंग होने लगी. रूक-रूककर घण्टों फायरिंग की गई. फायरिंग में रेबाड़टोली मोहल्ले के रहने वाले राहुल पांडेय घायल हो गए. वहीं, इस घटना के विरोध में एक पक्ष के लोगों ने एक चारपहिया वाहन को आग के हवाले कर दिया.
जांच में जुटी है पुलिस
इस घटना की सूचना के बाद मुफ्फसिल थाना की पुलिस अलर्ट है. थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि आपसी विवाद में गोलीबारी की सूचना है. एक गाड़ी को भी आग के हवाले किया गया है. फायरिंग में एक युवक घायल हुआ है. इस घटना की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.