गया: समाहरणालय परिसर से 4 रैपिड एंटीजन टेस्टिंग मोबाइल वैन को जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सभी मोबाइल वैन के माध्यम से कंटेंनमेंट जोन के मरीजों, सिंप्टोमेटिक व्यक्ति के सैंपल जांच रैपिड एंटीजन कीट के द्वारा किया जाएगा.
इस मौके पर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि 4 मोबाइल वैन को रवाना किया जा रहा है, जितने कंटेंनमेंट जोन गया में हैं, उनमें जितने भी कोरोना संक्रमित मरीज हैं, उनके हाई कांटेक्ट, उनके फैमिली मेंबर एवं अन्य लोग जिनको लक्षण है, उनको रैपिड एंटीजन कीट से जांच किया जाएगा.
हाई रिक्स वाले लोगों का किया जाएगा कोरोना टेस्टिंग
जिलाधिकारी ने कहा कि शहरी क्षेत्र के कंटेंनमेंट जोन में 2 मोबाइल वैन, जबकि जिले के टिकारी अनुमंडल में 1 मोबाइल वैन एवं 1 वैन संक्रामक अस्पताल में लोगों की जांच करेगा. उसके उपरांत अस्पताल में लगे मोबाइल वैन को शेरघाटी एवं अन्य जगहों पर जाकर कंटेंनमेंट जोन वाले व्यक्तियों का सैंपल जांच करेगा. उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में जितने भी लोग हाई रिक्स वाले हैं या लक्षण वाले हैं, वैसे व्यक्तियों को उनके क्षेत्र में ही कोरोना टेस्टिंग किया जा सकेगा.
जांच कराकर रिजल्ट का करें इंतजार
जिलाधिकारी ने लोगों को आश्वस्त किया कि जिला में जांच की पर्याप्त व्यवस्था है. हर लक्षण वाले व्यक्ति की जांच करने के लिए व्यवस्था की गई है, लेकिन जब आप जांच कराते हैं तो उसके तुरंत बाद जांच स्थल पर इंतजार करके रिजल्ट पता कर लें या किसी कारण वस आप इंतजार नहीं करते हैं तो आप घर जाकर रिजल्ट आने तक खुद को होम आइसोलेशन में रखें. साथ ही उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में पूरी सावधानी से रहें. होम आइसोलेशन में रहने वाले व्यक्तियों के घर तक दवाओं का किट पहुंचाया जाएगा और प्रतिदिन मोबाइल वैन द्वारा आपसे हालचाल लिया जाएगा और यदि आप डॉक्टर से परामर्श लेना चाहते हैं तो टेली मेडिसिन के माध्यम से डॉक्टर से बात कर सकते हैं.
डॉक्टर से वीडियो कॉल के माध्यम से कर सकते हैं संपर्क
कंट्रोल रूम में चिकित्सीय परामर्श केंद्र बनाया गया है जहां आप गूगल मीट के माध्यम से डॉक्टर से वीडियो कॉल के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि 97% केस में लोगों को हॉस्पिटल आने की जरूरत नहीं होती है. 90% केस में लोग स्वस्थ हो जाते हैं. इस मौके पर सिविल सर्जन ब्रजेश कुमार सिंह, डीपीएम स्वास्थ्य निलेश कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे. समाहरणालय परिसर से 4 रैपिड एंटीजन टेस्टिंग मोबाइल वैन को जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा कि सभी मोबाइल वैन के माध्यम से कंटेंनमेंट जोन के मरीजों, सिंप्टोमेटिक व्यक्ति के सैंपल जांच रैपिड एंटीजन कीट के द्वारा किया जाएगा.