ETV Bharat / state

गया में STF ने दो नक्सलियों को किया गिरफ्तार, एके-47 समेत कई सामान बरामद

बिहार एसटीएफ ने कोबरा के सहयोग से दो कुख्यात नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया (STF arrested two Naxalites) है. गया जिले के भदवार थाना क्षेत्र से हुई इस गिरफ्तारी में नक्सलियों के पास से एके-47 और 183 कारतूस समेत कई सामान बरामद हुए हैं.

नक्सलियों के खिलाफ एसटीएफ का अभियान
नक्सलियों के खिलाफ एसटीएफ का अभियान
author img

By

Published : Jul 22, 2022, 3:44 PM IST

Updated : Jul 22, 2022, 8:24 PM IST

गया : बिहार एसटीएफ की टीम को नक्सलियों के खिलाफ अभियान में एक बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ की विशेष टीम और कोबरा (Naxalites arrested in Gaya) के सहयोग से दो कुख्यात नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं. इस संयुक्त टीम ने गया एवं औरंगाबाद जिला के कुख्यात वांछित नक्सली श्रवन यादव उर्फ बजारी यादव एवं अनिल कुमार भारती उर्फ मंडल उर्फ ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. इन दोनों को गया जिले के भदवार थाना क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध हथियार एवं अन्य सामान (AK 47 Recovered Form Naxalites In Gaya) के साथ गिरफ्तार किया गया है.


ये भी पढ़ें :- गया में पुलिस और नक्सलियों के बीच घंटों तक चली मुठभेड़, कई सामान बरामद

एके-47 राइफल, 183 कारतूस बरामद : एसटीएफ की गिरफ्तारी के दौरान उनके पास से एक एके-47 राइफल, 183 कारतूस, 3 मैगजीन, एक वॉकी टॉकी, एक डेटोनेटर, एक मैगजीन पाउच, एक मोबाइल फोन और 4610 रुपये नकद बरामद किया गया. नक्सली श्रवण यादव उर्फ बाजारी यादव उर्फ रंजीत यादव का पुराना अपराधी इतिहास रहा है. इसके खिलाफ गया के इमामगंज,आमास, डुमरिया, रोशन गंज, मदनपुर सहित कई थानों में 8 से ज्यादा मामले दर्ज हैं.

इसकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ और कोबरा बटालियन लगातार छापेमारी कर रही थी. अंतत: शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर गया जिले से इसकी गिरफ्तारी हुई. उल्लेखनीय है कि इसी माह पहले हफ्ते में बांके बाजार प्रखंड के लुटुआ के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच घंटों मुठभेड़ चली थी. इस मुठभेड़ के बीच नक्सली भाग निकले थे.

ये भी पढ़ें :-गया: नक्सली संगठन के नाम पर लेवी वसूलने वाले 3 अपराधी गिरफ्तार, नकदी, हथियार और गोली बरामद

गया : बिहार एसटीएफ की टीम को नक्सलियों के खिलाफ अभियान में एक बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ की विशेष टीम और कोबरा (Naxalites arrested in Gaya) के सहयोग से दो कुख्यात नक्सली गिरफ्तार किए गए हैं. इस संयुक्त टीम ने गया एवं औरंगाबाद जिला के कुख्यात वांछित नक्सली श्रवन यादव उर्फ बजारी यादव एवं अनिल कुमार भारती उर्फ मंडल उर्फ ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. इन दोनों को गया जिले के भदवार थाना क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध हथियार एवं अन्य सामान (AK 47 Recovered Form Naxalites In Gaya) के साथ गिरफ्तार किया गया है.


ये भी पढ़ें :- गया में पुलिस और नक्सलियों के बीच घंटों तक चली मुठभेड़, कई सामान बरामद

एके-47 राइफल, 183 कारतूस बरामद : एसटीएफ की गिरफ्तारी के दौरान उनके पास से एक एके-47 राइफल, 183 कारतूस, 3 मैगजीन, एक वॉकी टॉकी, एक डेटोनेटर, एक मैगजीन पाउच, एक मोबाइल फोन और 4610 रुपये नकद बरामद किया गया. नक्सली श्रवण यादव उर्फ बाजारी यादव उर्फ रंजीत यादव का पुराना अपराधी इतिहास रहा है. इसके खिलाफ गया के इमामगंज,आमास, डुमरिया, रोशन गंज, मदनपुर सहित कई थानों में 8 से ज्यादा मामले दर्ज हैं.

इसकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ और कोबरा बटालियन लगातार छापेमारी कर रही थी. अंतत: शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर गया जिले से इसकी गिरफ्तारी हुई. उल्लेखनीय है कि इसी माह पहले हफ्ते में बांके बाजार प्रखंड के लुटुआ के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच घंटों मुठभेड़ चली थी. इस मुठभेड़ के बीच नक्सली भाग निकले थे.

ये भी पढ़ें :-गया: नक्सली संगठन के नाम पर लेवी वसूलने वाले 3 अपराधी गिरफ्तार, नकदी, हथियार और गोली बरामद

Last Updated : Jul 22, 2022, 8:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.