गया: बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया है. सूबे में न्यूनतम तापमान के 5 डिग्री कम से भी हो जाने के कारण शनिवार का दिन गया जिले में इस सीजन का सबसे ठंडा रहा. शनिवार को गया का न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री पहुंच गया. कम विजिबिलिटी होने के कारण सड़कों पर गाड़ियां थम गयीं. वहीं जनजीवन प्रभावित हो गया है.
घने कोहरे और कनकनी के कारण गया जिला भी कड़ाके की ठंड की चपेट में है. पूरे सूबे में गया सबसे ठंडा रहा. शुक्रवार की रात 11.30 बजे से कोहरा छाने लगा. शनिवार की सुबह घना कोहरा छा रहा. सुबह विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रही. सबसे कम विजिबिलिटी 8 बजे के करीब रही.
रविवार को भी ठंड की उम्मीद
कोहरे का असर ट्रेनों पर भी पड़ा. राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें घंटों विलंब से चल रही हैं. सर्दी के सितम का आलम ये है कि लोग घरों में दुबके हैं. बाजारों में भी आवाजाही काफी कम हो गयी है. बता दें कि शुक्रवार को भी गया भीषण ठंड की चपेट में रहा. रविवार का दिन भी काफी ठंड रहने की उम्मीद है.