गया: समाहरणालय सभागार में जिला प्रशासन, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और सुलभ इंटरनेशनल द्वारा एक त्रिपक्षीय एग्रीमेंट सेरेमनी का आयोजन किया गया. जिसमें तीनों विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. इस दौरान तीनों विभागों में हुए त्रिपक्षीय समझौते के एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया गया.
एग्रीमेंट के अनुसार, गया शहर के ठोकर तालाब और टमटम पड़ाव के समीप 11 यूनिट के अत्याधुनिक दो शौचालय बनाए जाएंगे. साथ ही अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल बोधगया के कालचक्र मैदान के समीप एक 28 यूनिट का सोलर ऊर्जा युक्त वातानुकूलित शौचालय का निर्माण कराया जाएगा.
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और सीएसआर देंगे शौचालय की लागत
शौचालय निर्माण की कुल लागत 1 करोड़, 94 लाख, 16 हजार 428 रुपये है. शौचालय का उपयोग तय राशि का भुगतान करके किया जा सकता है. बैठक में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के डायरेक्टर दिलीप कुमार डे, नगर आयुक्त सावन कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.
बैठक में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, सुलभ इंटरनेशनल, जिला प्रशासन, नगर निगम और नगर पंचायत बोधगया की तरफ एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया गया है. अत्याधुनिक सुलभ शौचालय का निर्माण 9 माह के अंदर कराया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा सामाजिक दायित्व सीएसआर के अंतर्गत 1 करोड़, 94 लाख, 16 हजार 428 रुपये की लागत से 29 यूनिट का कालचक्र मैदान में और गया शहर के कठोकर तालाब व टमटम पड़ाव के समीप शौचालय का निर्माण कराया जाएगा.
5 वर्ष तक सुलभ इंटरनेशनल करेगा शौचालय की देखरेख
डीएम अभिषेक सिंह ने कहा कि शौचालय निर्माण के लिए जिला प्रशासन, राज्य सरकार और भारतीय विमानपत्तन धन्यवाद के पात्र हैं. उन्होंने बताया कि शौचालय का रख-रखाव 5 वर्षों के लिए सुलभ इंटरनेशनल के द्वारा ही किया जाएगा. शौचालय का उपयोगा करने के लिए लोगों को 2, 5 और 10 रुपये तक का भुगतान करना होगा.अक्सर देखा जाता है कि शौचालय निर्माण के बाद साफ सफाई की समस्या रहती है. यही वजह है कि किसी निजी कंपनी या एजेंसी को इसका निर्माण कार्य नहीं दिया गया है. बल्कि सुलभ इंटरनेशनल को कंस्ट्रक्शन कार्य और रखरखाव की जिम्मेदारी दी गई है. जिससे स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जा सके.