गया: जिले में आज एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी की बैठक हुई. यह बैठक एयरपोर्ट की सभागार में सांसद विजय कुमार अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में मुख्य रूप से उड़ान संपर्क बढ़ाने, भूमि के अधिग्रहण और अतिक्रमण, कार्गो टर्मिनल, ड्रेनेज सिस्टम, भवनों की एनओसी आदि से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई.
बैठक में गया हवाई अड्डा सलाहकार समिति का पुर्नगठन किया गया. इस नव गठन में हवाई अड्डा सलाहकार समिति के अध्यक्ष सांसद विजय कुमार को मनोनीत किया गया. वहीं सह अध्यक्ष बेलागंज विधायक सुरेंद्र यादव को बनाया गया है. इस समिति का संयोजक हवाई अड्डा के निदेशक दिलीप कुमार को बनाया गया है. इस समिति के सदस्य जिलाधिकारी, एसएसपी, नगर आयुक्त, विभिन्न विमान सेवा के स्टेशन प्रबंधक सदस्य हैं. इसके अलावा होटल एसोसिएशन और टूर व ट्रेवल्स एसोसिएशन से एक सदस्य को समिति का सदस्य बनाया गया है. इन सभी सदस्यों का कार्यकाल दो वर्षों का रहेगा.
इन बिंदुओं पर की गई चर्चा
- गया हवाई अड्डा से पूरे वर्ष अंतर्राष्ट्रीय विमान का प्रचालन के साथ घरेलू विमान सेवा में वृद्धि की जाए.
- रनवे विस्तारीकरण हेतु भूमि अधिग्रहण मामले को जल्द निपटाया जाए.
- कार्गो टर्मिनल की स्थापना किया जाए.
- अतिक्रमण हटाया जाए और चरोबा और टेकुना में चारदीवारी निर्माण किया जाए.
- हवाई अड्डा परिसर के बाहर नाली का निर्माण किया जाए.
- शहर के तरफ विमानपत्तन बाउंड्री से सटे भवन कार्यालय आदि निर्माण में उत्पन्न सुरक्षा संबंधित बिंदु के संबंध में जानकारी इकट्ठा किया जाए.
- हवाई अड्डा के आस पास होने वाले भवन निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया जाए.