ETV Bharat / state

गया: पिंडदान करने आए तीर्थयात्रियों के लिए निःशुल्क भोजनालय का शुभारंभ, DM ने परोसा खाना

author img

By

Published : Sep 16, 2019, 8:39 PM IST

स्व. शिवराम डालमिया के मरणोपरांत उनकी पत्नी उषा डालमिया ने उनके नाम पर भोजनालय का शुभारंभ किया है. जहां भोजन करने आए तीर्थयात्रियों को डीएम और एसएसपी ने खाना परोसकर उनसे सुविधाओं का हालचाल लिया.

पिंडदान करने आए तीर्थयात्रियों के लिए निःशुल्क भोजनालय का शुभारंभ

गया: शहर में सोमवार को विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले में पिंडदान करने आये तीर्थयात्रियों को डीएम अभिषेक सिंह और एसएसपी राजीव मिश्रा ने खाना परोसा. विष्णुपद मंदिर के पास निःशुल्क भोजनालय का शुभारंभ उन्होंने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.

मेले में आए तीर्थयात्रियों को निःशुल्क भोजन
यह स्व. शिवराम डालमिया के नाम से संचालित होता है. इस मौके पर जिला प्रशासन के कई अधिकारी सहित कई समाजसेवी एवं गणमान्य लोग मौजूद थे. भोजन करने आए तीर्थयात्रियों को डीएम और एसएसपी ने खाना परोसकर उनसे सुविधाओं का हालचाल लिया. जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि स्व. शिवराम डालमिया जी बहुत बड़े समाजसेवी थे. अपने जीवनकाल में वह हर साल मेले में आने वाले तीर्थयात्रियों को निःशुल्क भोजन कराते थे.

पिंडदान करने आए तीर्थयात्रियों के लिए निःशुल्क भोजनालय का शुभारंभ

कई संगठन कर रहे निःशुल्क चाय-पानी की व्यवस्था
स्व. शिवराम डालमिया के मरणोपरांत उनकी पत्नी उषा डालमिया ने उनके नाम पर भोजनालय का शुभारंभ किया है. यह एक अच्छी पहल है. डीएम ने बताया कि कई सामाजिक संगठनो ने इसमें निःशुल्क चाय-पानी की भी व्यवस्था की है.

गया: शहर में सोमवार को विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले में पिंडदान करने आये तीर्थयात्रियों को डीएम अभिषेक सिंह और एसएसपी राजीव मिश्रा ने खाना परोसा. विष्णुपद मंदिर के पास निःशुल्क भोजनालय का शुभारंभ उन्होंने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.

मेले में आए तीर्थयात्रियों को निःशुल्क भोजन
यह स्व. शिवराम डालमिया के नाम से संचालित होता है. इस मौके पर जिला प्रशासन के कई अधिकारी सहित कई समाजसेवी एवं गणमान्य लोग मौजूद थे. भोजन करने आए तीर्थयात्रियों को डीएम और एसएसपी ने खाना परोसकर उनसे सुविधाओं का हालचाल लिया. जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि स्व. शिवराम डालमिया जी बहुत बड़े समाजसेवी थे. अपने जीवनकाल में वह हर साल मेले में आने वाले तीर्थयात्रियों को निःशुल्क भोजन कराते थे.

पिंडदान करने आए तीर्थयात्रियों के लिए निःशुल्क भोजनालय का शुभारंभ

कई संगठन कर रहे निःशुल्क चाय-पानी की व्यवस्था
स्व. शिवराम डालमिया के मरणोपरांत उनकी पत्नी उषा डालमिया ने उनके नाम पर भोजनालय का शुभारंभ किया है. यह एक अच्छी पहल है. डीएम ने बताया कि कई सामाजिक संगठनो ने इसमें निःशुल्क चाय-पानी की भी व्यवस्था की है.

Intro:पितरो को मोक्ष की प्राप्ति के लिए पिंडदान करने आए तीर्थयात्रियों को डीएम व एसएसपी स्वयं परोस रहे खाना,
अतिथि देवो भवः की तर्ज पर तीर्थ यात्रियों को दी जा रही है सुविधाएं,
तीर्थ यात्रियों के लिए निशुल्क भोजनालय का हुआ शुभारंभ।Body:गया: विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला-2019 में अपने पितरों को मोक्ष प्राप्ति के लिए यहां पिंडदान करने आये तीर्थयात्रियों को स्वयं डीएम व एसएसपी खाना परोस रहे हैं। शहर के विष्णुपद मंदिर के समीप निशुल्क भोजनालय का शुभारंभ डीएम अभिषेक सिंह व एसएसपी राजीव मिश्रा के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। स्व. शिवराम डालमिया के नाम से संचालित निशुल्क भोजनालय का शुभारंभ विधिवत तरीके से किया गया। इस मौके पर जिला प्रशासन के कई अधिकारी सहित कई समाजसेवी एवं गणमान्य लोग मौजूद थे। इस दौरान भोजन करने आए तीर्थयात्रियों को डीएम व एसएसपी ने स्वयं खाना परोसा। उनकी सुविधाओं का हालचाल लिया।
इस मौके पर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि स्व. शिवराम डालमिया जी बहुत बड़े समाजसेवी थे। जब वे जिंदा थे, तो अपने जीवनकाल में प्रतिवर्ष पितृपक्ष मेला में आने वाले तीर्थयात्रियों को निशुल्क भोजन शिविर के माध्यम से कराते थे। उनके मरणोपरांत उनकी पत्नी उषा डालमिया के द्वारा स्व. कैलाश डालमिया के नाम पर भोजनालय का शुभारंभ किया गया है। निश्चित रूप से यह एक अच्छी पहल है। उन्होंने बताया कि पितृपक्ष मेला के समय प्रशासनिक योजनाओं की तैयारी तो महत्वपूर्ण होती ही है। उसके साथ-साथ कई सामाजिक संगठनो के द्वारा निःशुल्क पानी चाय की व्यवस्था की जा रही है। उसी क्रम में लगातार कई वर्षों से शिवराम डालमिया के सौजन्य से गयाजी आने वाले पिंडदानियों को निःशुल्क भोजन प्रतिदिन दिया जाता है।

बाइट- अभिषेक सिंह, डीएम, गया।

रिपोर्ट- प्रदीप कुमार सिंह
गयाConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.