गया : बिहार के गया में पुलिस की टीम ने हवाला नेटवर्क से जुड़े दो अपराधी, लुटेरा गिरोह के सरगना समेत चार को गिरफ्तार किया है. हवाला गिरोह के गिरफ्तार अपराधी भागलपुर और जहानाबाद के रहने वाले हैं. गया के सिटी एसपी हिमांशु ने बताया कि 3 मामलों में 4 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है.
ये भी पढ़ें - Gaya News : तिलक समारोह में हथियार लहरा रहा था, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दबोचा
3 मामलों में 4 की हुई गिरफ्तारी : गया के सिटी एसपी हिमांशु ने बताया कि तीन मामलों में कुल 4 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. सिविल लाइन थाना क्षेत्र से हवाला नेटवर्क से जुड़े दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, चेरकी से लुटेरा गिरोह के सरगना की गिरफ्तारी हुई है. इसी तरह शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोप में अरवल जिले के युवक की गिरफ्तारी महिला थाना की पुलिस ने की है.
''भागलपुर के रहने वाले राजीव खान और जहानाबाद के निवासी रंजीत कुमार को हवाला नेटवर्क के मामले में सिविल लाइन थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सिविल लाइन थाना में जितेंद्र गुप्ता ने शिकायत की थी. आरोप था कि एक व्यक्ति ने खुद को फिनो बैंक का डिस्ट्रीब्यूटर बताकर 2 लाख रुपए साइबर क्राइम के माध्यम से उड़ा लिए थे. इस मामले में सिविल लाइन थानाध्यक्ष पंकज कुमार के नेतृत्व में चली कार्रवाई में भागलपुर के रहने वाले राजीव खान और जहानाबाद के रंजीत कुमार की गिरफ्तारी की गई है. वहीं, इस नेटवर्क में रहे अन्य की तलाश जारी है.''- हिमांशु, सिटी एसपी, गया
चेरकी से लुटेरा गिरोह का सरगना धराया : वहीं, गया जिले के चेरकी थाना क्षेत्र से लुटेरा गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया गया है. इसके खिलाफ डोभी, शेरघाटी समेत अन्य थानों में कई केस दर्ज हैं. एसटीएफ की टीम के मदद से इसकी गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तार अभियुक्त का नाम कमलेश मांझी उर्फ विकास मांझी है. वहीं, महिला थाना में 28 मई को एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें महिला ने एक व्यक्ति पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया था. इस मामले में अरवल जिला के निवासी राकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.