ETV Bharat / state

गया: हसनपुरा गांव में पईन उड़ाही के दौरान मिला 4 केन बम, किया गया डिफ्यूज

सोंनाडीह के हसनपुर गांव में पाइन उड़ाही में लगे जेसीबी मशीन चालक को पाइन के नजदीक 4 बम दिखा. जिसके बाद उसने आती थाना को सूचना दिया. सूचना मिलते ही आती थाना की पुलिस और कोच एसएसबी सहायक कमांडेंट सुमन सौरभ टीम के साथ मौके पर पहुंची.

गया
गया
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 8:09 PM IST

गया: जिले के आती थाना क्षेत्र के हसनपुरा गांव में पाइन उड़ाही के दौरान 4 केन बम बरामद किया गया. बम की सूचना मिलते ही गया पुलिस तुरंत बम निरोधक दस्ते को घटनास्थल पर भेजकर बम डिफ्यूज किया.

गया
बरामद केन बम के साथ सुरक्षाबल

बता दें कि जिले के सोंनाडीह के हसनपुर गांव में पाइन उड़ाही में लगे जेसीबी मशीन चालक को पाइन के नजदीक 4 बम दिखा. जिसके बाद उसने आती थाना को सूचना दिया. सूचना मिलते ही आती थाना की पुलिस और एसएसबी सहायक कमांडेंट सुमन सौरभ, टीम के साथ मौके पर पहुंची. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने बम वाले जगह का घेराबंदी किया.

बम को किया गया डिफ्यूज

बम निरोधक टीम ने किया डिफ्यूज
केन बम की सूचना के बाद जिला मुख्यालय से 29बी वाहिनी के कमांडेंट राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर गया एसएसबी की बम निरोधक टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई. वहां पहुंचकर बम निरोधक टीम ने बम को डिफ्यूज किया.

गया
बरामद केन बम

गया: जिले के आती थाना क्षेत्र के हसनपुरा गांव में पाइन उड़ाही के दौरान 4 केन बम बरामद किया गया. बम की सूचना मिलते ही गया पुलिस तुरंत बम निरोधक दस्ते को घटनास्थल पर भेजकर बम डिफ्यूज किया.

गया
बरामद केन बम के साथ सुरक्षाबल

बता दें कि जिले के सोंनाडीह के हसनपुर गांव में पाइन उड़ाही में लगे जेसीबी मशीन चालक को पाइन के नजदीक 4 बम दिखा. जिसके बाद उसने आती थाना को सूचना दिया. सूचना मिलते ही आती थाना की पुलिस और एसएसबी सहायक कमांडेंट सुमन सौरभ, टीम के साथ मौके पर पहुंची. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने बम वाले जगह का घेराबंदी किया.

बम को किया गया डिफ्यूज

बम निरोधक टीम ने किया डिफ्यूज
केन बम की सूचना के बाद जिला मुख्यालय से 29बी वाहिनी के कमांडेंट राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर गया एसएसबी की बम निरोधक टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई. वहां पहुंचकर बम निरोधक टीम ने बम को डिफ्यूज किया.

गया
बरामद केन बम
Intro:गया के आती थाना क्षेत्र के हसनपुरा गांव में पईन उड़ाही के दौरान चार केन बम बरामद किया गया। बम के सूचना मिलते ही पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया, अविलंब बम निरोधक दस्ते को घटनास्थल पर भेजकर बम डिफ्यूज किया गया।Body:गया के सोंनाडीह के हसनपुर गांव में पइन उड़ाही में लगे जेसीबी मशीन जब पईन उड़ाही कर रहा था पईन के नजदीक चार बम दिखा ,जिसके बाद आती थाना को ग्रामीण ने दिया सूचना मिलते ही कोच एसएसबी सहायक कमांडेंट सुमन सौरभ टीम के साथ और थाना आती मौके पर पहुंची बम वाले जगह को घेराबंदी कर , जिला मुख्यालय से 29 वी वाहिनी के कमांडेंट राजेश कुमार सिंह के निर्देश पर गया SSB की बम निरोधक टीम घटना स्थल पर पहुंचकर बम को डिफ्यूज किया ।Conclusion:सर अभी इसको ब्रेक कर दीजिए , बाइट या पीटीसी के साथ विस्तृत खबर भेजूगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.