गया: शहर के रजिस्ट्री कार्यालय के प्रांगण में आज बिहार दस्तावेज नवीस संघ के जिला इकाई की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि मनाई गई. इस दौरान लोगों ने उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर, उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही जय जवान, जय किसान के नारे भी लगाए.
'जनहित में कई कार्य किए'
बिहार दस्तावेज नवीस संघ के जिला मंत्री रेवती रमण सिन्हा ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री एक बहुत ही ईमानदार और कर्मठ व्यक्तित्व के व्यक्ति थे. वे अपने जीवनकाल में प्रधानमंत्री और रेलमंत्री भी रहे. इस दौरान उन्होंने जनहित में कई कार्य किए हैं. आज हम उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हैं. साथ ही लोगों से यह अपील करते हैं कि लाल बहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व को अपने जीवन में उतारे.
हर साल होता है आयोजन
वहीं, दस्तावेज नवीस संघ के संगठन मंत्री अजय शंकर दफ़्तुआर ने कहा कि आज संघ की जिला इकाई की ओर से लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि मनाई जा रही है. उन्होंने बताया कि हर साल संघ के अधिकारी इस कार्यक्रम का आयोजन करते हैं. जिसमें लाल बहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व पर चर्चा की जाती है.