गयाः जिले के अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र के कोठिलवा गांव के रहने वाले लौंगी भुइयां इन दिनों कैनाल मैन के नाम से खूब चर्चित हो रहे हैं. कैनाल मैन लौंगी ने 30 सालों के अथक प्रयास से तीन किलोमीटर लंबी नहर खोद डाली. जिससे गांव में धान की खेती होने लगी है.
लौंगी भुइयां के इस प्रयास के लिए उन्हें सम्मान देने की मांग भी अब उठने लगी है. गया जिले के पूर्व सांसद हरि मांझी और इमामगंज के रहनेवाले पूर्व एमएलसी अनुज कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि पर्वत पुरुष की तरह लौंगी यानी कैनाल मैन को भी सम्मान दिया जाए.
'लौंगी ने बड़ा काम किया है'
पूर्व सांसद हरि मांझी ने कहा कि समाज के सबसे नीचे तबके में जीवन यापन करने वाले लौंगी ने आज सबसे बड़ा काम किया है. मैं उनके कामों से बहुत प्रभावित हूं. छोटे समाज से आकर बड़ा काम करना छोटी बात नहीं है, लौंगी ने पूरे गांव को जीवन नहर दिया है. मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं लौंगी भुइयां को पर्वत पुरुष की तरह सम्मान मिले.
ये भी पढ़ेंः लालू यादव के पूरक थे मुखर और बेबाक रघुवंश बाबू- मदन मोहन झा
'लौंगी भुइयां को सम्मान मिले'
वहीं, इमामगंज क्षेत्र के रहनेवाले पूर्व एमएलसी अनुज कुमार सिंह ने कहा मैं उसी क्षेत्र में रहता हूं. उस क्षेत्र का अधिकांश इलाका पथरीला है, उस क्षेत्र में खेती बहुत कम स्थानों पर होती है. लौंगी का ये प्रयास सराहनीय है. मैं सरकार से मांग करता हूं कि लौंगी भुइयां को सम्मान मिले.
लौंगी को सम्मान दिलाने की मुहिम
ईटीवी भारत ने लौंगी को सम्मान दिलाने को लेकर एक मुहिम छेड़ा है. इस मुहिम में राजनेता के साथ समाजसेवी, छात्र-युवा चिकित्सक भी शामिल हैं. लोगों का कहना है कि सरकार ने जल जीवन हरियाली और जल संचय अभियान की शुरुआत अभी की है. लेकिन लौंगी भुइयां ने इस काम को 30 साल पहले सोचकर आज अकेले पूरा कर दिया. आज पूरा गया लौंगी के काम पर गर्व महसूस कर रहा है.