गया: केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) के स्वागत में जेडीयू कार्यालय (JDU Office) के बाहर लगाए गए पोस्टर से ललन सिंह (Lalan Singh) और उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) की तस्वीर गायब रहने पर पूर्व विधायक अभय कुशवाहा (Abhay Kushwaha) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि एक चूक के कारण पोस्टर में ललन सिंह की फोटो नहीं लग पायी थी. जिसे बातचीत कर दूर कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें - पोस्टर विवाद पर नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, 'JDU में सब एकजुट, गुटबाजी की बात गलत'
दरअसल, आरसीपी सिंह (RCP Singh) 16 अगस्त को पटना आ रहे हैं. केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद पहली बार पटना पहुंचेंगे और उनके स्वागत की तैयारी थी चल रही है. गया जिले में पूर्व विधायक सह प्रदेश महासचिव अभय कुशवाहा के कुजापी गांव स्थित आवास पर जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. जिसमें केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के पटना आगमन पर स्वागत की तैयारी को लेकर चर्चा की गई.
इस मौके पर पूर्व विधायक सह प्रदेश महासचिव अभय कुशवाहा ने कहा कि आरसीपी सिंह का मंत्री बनने के बाद पहली बार 16 अगस्त को पटना की धरती पर आगमन हो रहा है. आरसीपी सिंह का भव्य स्वागत कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा. इसके लिए आज बैठक की गई है.
"गया जिले के 332 पंचायतों से लगभग 5 हजार की संख्या में कार्यकर्ता पटना जाएंगे. पांच सौ गाड़ियों का काफिला आरसीपी सिंह के स्वागत के लिए पटना पहुंचेगा. आरसीपी सिंह का मंत्री बनना हमारे लिए गर्व की बात है. इसके लिए आवश्यक तैयारी कर ली गई है. सभी जगहों से कार्यकर्ता बड़ी तादाद में पटना पहुंचेंगे और उनका भव्य स्वागत किया जाएगा."- अभय कुशवाहा, पूर्व विधायक सह प्रदेश महासचिव, जदयू
पूर्व विधायक अभय कुशवाहा ने ललन सिंह के सवाल पर कहा कि "आपस में किसी तरह का मतभेद नहीं है. ललन सिंह और आरसीपी सिंह दोनों ही हमारे सम्मानित नेता है. एक चूक के कारण पोस्टर में ललन सिंह की फोटो नहीं लग पायी थी. जिसे बातचीत कर दूर कर लिया गया है. अब कहीं किसी तरह का मतभेद या कोई अन्य बात नहीं है."
यह भी पढ़ें -
नीतीश के ललन पर क्यों रातों-रात चला 'सुशासन वाला बुल्डोजर'?
'पोस्टर लगाने में प्रोटोकॉल का पालन नहीं होगा तो लेंगे कड़ा एक्शन'