गया: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के गया स्थित आवास पर काम करने वाली युवती कल देर शाम सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया.
आनन-फानन में कराया गया अस्पताल में भर्ती
दरअसल जीतन राम मांझी के आवास पर काम करने वाली युवती खुशबू कुमारी को घर लौटते वक्त चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी. शहर के रामपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत गोदावरी मोहल्ला स्थित पूर्व सीएम के आवास से अपने घर साहमीर तकिया मोहल्ला वापस लौट रही थी. इसी दौरान साहमीर तकिया मोहल्ला मोड़ पर पीछे से एक पिकअप वैन ने जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल युवती को आनन-फानन में ईलाज के लिए निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया गया. इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने साहमीर तकिया मोड़ को घंटों जमकर बवाल काटा.
दुर्घटना में टूटी कमर की हड्डी
लोगों ने वाहन की चालक पकड़ कर उसकी पिटाई की. स्थानीय पुलिस प्रशासन के आने के बाद भी लोग मुआवजे की मांग करते हुए हंगामा करते रहे. पीड़िता की मां मुन्नी देवी ने बताया कि वो और उनकी बेटी पूर्व सीएम के घर पर काम करती है. काम खत्म कर आज घर लौट रही थी इस दौरान एक वाहन ने धक्का मार दिया जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गई. इस दुर्घटना में कमर की हड्डी टूट गई है. घायल युवती की मां पुत्री की इलाज हेतु मुआवजे की मांग कर रही हैं.
नाबालिग है पीड़िता
वही पीड़िता खुशबू कुमारी ने बताया कि काम खत्म कर लौटते वक्त पीछे से किसी वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर के बाद वह बेहोश हो गई. परिजनों के द्वारा युवती की उम्र 16 से 17 वर्ष बताई जा रही है. हालांकि ऐसे में यह भी प्रश्न उठता है कि नाबालिग होने के बावजूद उक्त युवती से पूर्व मुख्यमंत्री के आवास पर कैसे काम लिया जा रहा था?