गया: बिहार के गया में महिला को जिंदा जलाकर मार दिया (Woman burnt alive in Gaya) गया था. जिसके परिजनों से मिलने पूर्व सीएम जीतन राम मांझी पहुंचे. गौरतलब है कि बीते 5 नवंबर को डुमरिया प्रखंड अंतर्गत मैगरा थाना क्षेत्र के पचमह में एक महिला की जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई थी. भूत व ओझा गुणी का आरोप लगाकर यह सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया था. इस तरह की बड़ी वारदात के बाद पूर्व सीएम जीतन राम मांझी गुरुवार को मैगरा थाना अंतर्गत पचमह गांव को पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर न्याय का भरोसा दिलाया.
ये भी पढ़ें- गया में डायन का आरोप लगाकर महिला को जिंदा फूंका, बचाने पहुंची पुलिस टीम को भी पीटा
'घटना के पीछे कई जनप्रतिनिधियों का हाथ' : पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया. इस क्रम में उन्होंने पीड़ित परिवारों को मदद राशि भी प्रदान की. उन्होंने पीड़ित परिवार से बात करते हुए कहा कि इस घटना में जो भी दोषी लोग हैं, उनपर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. जो दोषी हैं, वह बख्शें नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे कई जनप्रतिनिधियों की भूमिका सामने आ रही है. घटना के पीछे जो जनप्रतिनिधि शामिल हैं, उनपर भी पुलिस कार्रवाई कर रही है. क्योंकि बुधवार को इस मामले को लेकर गया के सीनियर एसएसपी हरप्रीत कौर ने पचमह गांव में पहुंच कर इस घटना को पूरी जानकारी लेते हुए हर एक बिंदु पर जांच कर रही हैं.
'यह घटना काफी चिंताजनक और दुखद है. जिस तरह से पचमह गांव में भरी पंचायत में लोगों के द्वारा एक बेकसूर महिला को तंत्र-मंत्र का आरोप लगाकर डायन के नाम पर जिंदा जला दिया गया. यह शर्मसार कर देने वाली घटना हुई है. यह कहीं से जायज नहीं है. मामले में जो लोग दोषी हैं, उन पर स्पीडी ट्रायल चलाकर पुलिस दोषियों को सजा दिलाने का काम करेगी.' - जीतन राम मांझी, पूर्व सीएम
'पुलिस गंभीर होती तो घटना ही नहीं घटती' : पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि इस घटना के पूर्व 27 तारीख को पीड़ित परिवार के द्वारा स्थानीय थाना में लिखित आवेदन दिया गया था, लेकिन पुलिस ने ठोस कार्रवाई नहीं की. कहीं न कहीं स्थानीय पुलिस के कारण यह घटना घटी है. ऐसे में हम सीनियर एसपी एवं मगध आईजी से बात कर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग करेंगें. जो मृतक के परिजन के रहने के लिए एक अलग से आवास, पीड़ित परिवार को सरकार के द्वारा 10 लाख रूपया एवं एक परिवार के सदस्य को नौकरी दिलवाने का प्रयास करेंगे.
गया में डायन बताकर महिला को जिंदा जलाया : गौरतलब है कि गया में डायन बिसाही के चक्कर में एक महिला को डायन बताकर उसे जिंदा फूंक दिया (Woman burnt alive in Gaya) गया था. महिला की दर्दनाक मौत हो गई थी. दिल दहला देने वाली ये वारदात इमामगंज थाना क्षेत्र की है. बता दें कि पहले डायन का आरोप लगाकर महिला के साथ मारपीट की गई फिर कपड़े में लपेटकर उसे जिंदा जला दिया गया. उसके घर को भी फूंक दिया गया. घटना की जानकारी के बाद पुलिस पहुंची तो उसपर भी हमला किया गया. बताया जा रहा है कि इस कांड में झारखंड से ओझा आए थे. उन्होंने ही महिला को डायन बताया तो ग्रामीणों ने उसे जिंदा फूंक दिया.