ETV Bharat / state

रेल मंत्री से मिले पूर्व CM जीतन राम मांझी, गया में नई रेल परियोजनाएं शुरू करने का सौंपा मांग पत्र - Manjhi meets Railway Minister

दिल्ली में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने रेल मंत्री से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने गया में दो नई रेल परियोजनाओं को शुरू करने की मांग की.

रेल मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी
रेल मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी
author img

By

Published : Aug 25, 2021, 10:02 AM IST

नई दिल्ली/गया: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर (HAM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने मंगलवार को दिल्ली (Delhi) में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव (Railway Minister Ashwani Vaishnav) से मुलाकात की. इस दौरान पूर्व सीएम ने गया (Gaya) में दो नई रेल परियोजनाओं को शुरू करने की मांग रखी. उन्होंने रेल मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा.

ये भी पढ़ें:मांझी की दो टूक- 'जातीय जनगणना केंद्र सरकार नहीं करेगी तो बिहार में नीतीश के साथ मिलकर कराएंगे गिनती'

हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पांडेय ने बताया कि पूर्व सीएम ने गया से बोधगया, शेरघाटी, बांके बाजार, इमामगंज, डुमरिया होते हुए डाल्टेनगंज तक और इस्लामपुर से खिजरसराय होते हुए गया तक रेल परियोजना शुरू करने के संबंध में एक मांग पत्र रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को सौंपा है.

हम प्रवक्ता ने कहा कि पूर्व सीएम ने अपनी मांग पत्र में यह भी बताया है कि गया-डाल्टेनगंज रेल परियोजना का पूर्व में सर्वे भी कराया जा चुका है. इस रेल परियोजना के प्रारंभ होने से क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. साथ ही लोगों को आवागमन में भी सुविधा मिलेगी.

वहीं दूसरी रेल परियोजना बिहार के नालंदा जिले के इस्लामपुर से मानपुर, खिजरसराय होते हुए गया तक के लिए शुरू करने की मांग की है. इस परियोजना का भी सर्वे किया गया है. इस परियोजना के शुरू होने से किसानों और मजदूरों को काफी फायदा होगा, क्योंकि यह क्षेत्र किसान और मजदूर बहुल्य क्षेत्र है. इस परियोजना से नालंदा और गया के बीच आवागमन में सुविधा होगी.

हम प्रवक्ता ने कहा कि पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की बातों को रेल मंत्री ने गंभीरता पूर्वक सुनते हुए परियोजना पर विचार करने का आश्वासन दिया है. गौरतलब है कि दोनों रेल परियोजना की मांग दशकों से हो रही है.

बिहार से जब झारखंड राज्य अलग हुआ था तो डाल्टेनगंज रेल परियोजना की मांग और तेज हो गयी थी. हर बार के लोकसभा चुनाव में इस क्षेत्र में रेल परियोजना मुद्दा बनता है लेकिन आज तक इस रेल परियोजना का काम धरातल पर नहीं हुआ है. सिर्फ सर्वे किया गया है.

ये भी पढ़ें:बोले मांझी- 'हर हाल में जातिगत जनगणना कराएं पीएम, ये ऐतिहासिक निर्णय होगा'

नई दिल्ली/गया: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर (HAM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने मंगलवार को दिल्ली (Delhi) में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव (Railway Minister Ashwani Vaishnav) से मुलाकात की. इस दौरान पूर्व सीएम ने गया (Gaya) में दो नई रेल परियोजनाओं को शुरू करने की मांग रखी. उन्होंने रेल मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा.

ये भी पढ़ें:मांझी की दो टूक- 'जातीय जनगणना केंद्र सरकार नहीं करेगी तो बिहार में नीतीश के साथ मिलकर कराएंगे गिनती'

हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पांडेय ने बताया कि पूर्व सीएम ने गया से बोधगया, शेरघाटी, बांके बाजार, इमामगंज, डुमरिया होते हुए डाल्टेनगंज तक और इस्लामपुर से खिजरसराय होते हुए गया तक रेल परियोजना शुरू करने के संबंध में एक मांग पत्र रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को सौंपा है.

हम प्रवक्ता ने कहा कि पूर्व सीएम ने अपनी मांग पत्र में यह भी बताया है कि गया-डाल्टेनगंज रेल परियोजना का पूर्व में सर्वे भी कराया जा चुका है. इस रेल परियोजना के प्रारंभ होने से क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. साथ ही लोगों को आवागमन में भी सुविधा मिलेगी.

वहीं दूसरी रेल परियोजना बिहार के नालंदा जिले के इस्लामपुर से मानपुर, खिजरसराय होते हुए गया तक के लिए शुरू करने की मांग की है. इस परियोजना का भी सर्वे किया गया है. इस परियोजना के शुरू होने से किसानों और मजदूरों को काफी फायदा होगा, क्योंकि यह क्षेत्र किसान और मजदूर बहुल्य क्षेत्र है. इस परियोजना से नालंदा और गया के बीच आवागमन में सुविधा होगी.

हम प्रवक्ता ने कहा कि पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की बातों को रेल मंत्री ने गंभीरता पूर्वक सुनते हुए परियोजना पर विचार करने का आश्वासन दिया है. गौरतलब है कि दोनों रेल परियोजना की मांग दशकों से हो रही है.

बिहार से जब झारखंड राज्य अलग हुआ था तो डाल्टेनगंज रेल परियोजना की मांग और तेज हो गयी थी. हर बार के लोकसभा चुनाव में इस क्षेत्र में रेल परियोजना मुद्दा बनता है लेकिन आज तक इस रेल परियोजना का काम धरातल पर नहीं हुआ है. सिर्फ सर्वे किया गया है.

ये भी पढ़ें:बोले मांझी- 'हर हाल में जातिगत जनगणना कराएं पीएम, ये ऐतिहासिक निर्णय होगा'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.