गया: लोकसभा चुनाव में सातवें चरण के मतदान में पूर्व मुख्यमंत्री जितनराम मांझी ने अपने पैतृक गांव में मतदान किया. पूर्व सीएम ने अपने गांव के महकार मध्य विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर पहला मतदान किया. वहीं, वोटिंग के लिए कतार में लगे ग्रामीणों ने मांझी को सम्मान देते हुए पहले मतदान करने का आग्रह किया.
मांझी बनाम मांझी की है लड़ाई
गौरतलब है कि गया लकोसभा सीट पर इस बार मांझी बनाम मांझी की लड़ाई है. एक तरफ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व हम प्रमुख जीतन राम मांझी हैं तो वहीं, दूसरी तरफ जदयू से विजय कुमार मांझी चुनावी मैदान में हैं. वैसे पिछले दो लोकसभा चुनाव में भाजपा के हरि मांझी अपने प्रतिद्वंदियों को शिकस्त देकर लोकसभा पहुंचे थे. लेकिन इस बार यह सीट जदयू के पास चली गयी है.
नक्सल प्रभावित क्षेत्र है गया लोकसभा सीट
गया लोकसभा क्षेत्र का इलाका नक्सल प्रभावित है. गया लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित सीट है. इस सीट पर वोटरों की कुल संख्या 13,29,192 है. इनमें से 705,874 पुरुष मतदाता हैं जबकि 6,23,318 महिला वोटर हैं.