ETV Bharat / state

भारतीय संस्कृति और परंपरा से प्रभावित होकर विदेशी जोड़े ने बोधगया में रचाई शादी - विदेशी शादी

अरतुल और जीना ने बताया कि जब उन्होंने भारतीय सभ्यता को जाना तो काफी प्रभावित हुए. उन्हें भारतीय संस्कृति, यहां के लोगों का व्यवहार, भारतीय खाना, रहन-सहन काफी अच्छा लगा. इसलिए उन्होंने यहां के रिवाजों के मुताबिक शादी का फैसला लिया.

विदेशी जोड़े ने बोधगया में रचाई शादी
विदेशी जोड़े ने बोधगया में रचाई शादी
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 7:24 PM IST

Updated : Feb 2, 2020, 8:09 PM IST

गया: विश्व प्रसिद्ध बोधगया में रविवार को एक अनोखी शादी हुई. स्पेन और बार्सिलोना से आए एक जोड़े ने भारतीय रीति-रिवाज से शादी की. ये विवाह बोधगया के एक निजी होटल में हुआ. इस शादी को देखने के लिए स्थानीय लोगों का जमावड़ा लगा रहा.

Gaya
विदेशी जोड़े ने बोधगया में रचाई शादी

दरअसल, कुछ दिनों पहले ये विदेशी जोड़ा बोधगया घूमने आया था. घूमने के दौरान उन्हें भारतीय परंपरा काफी लुभा गई. अरतुल, बार्सिलोना का रहने वाला है. वहीं, जीना स्पेन की निवासी हैं. ये दोनों भारतीय रीति-रिवाज से शादी रचाकर बहुत खुश नजर आए.

देखें पूरी रिपोर्ट

भारत से है खासा लगाव- नव विवाहित जोड़ा
अरतुल और जीना ने बताया कि जब उन्होंने भारतीय सभ्यता को जाना तो काफी प्रभावित हुए. उन्हें भारतीय संस्कृति, यहां के लोगों का व्यवहार, भारतीय खाना, रहन-सहन काफी अच्छा लगा. इसलिए उन्होंने यहां के रिवाजों के मुताबिक शादी का फैसला लिया. नवविवाहित जोड़े ने कहा कि स्थानीय लोग शादी में आए इसके लिए वे उनका धन्यवाद करते हैं. फिलहाल, ये विदेशी शादी बोधगया में चर्चा का विषय बना हुआ है.

गया: विश्व प्रसिद्ध बोधगया में रविवार को एक अनोखी शादी हुई. स्पेन और बार्सिलोना से आए एक जोड़े ने भारतीय रीति-रिवाज से शादी की. ये विवाह बोधगया के एक निजी होटल में हुआ. इस शादी को देखने के लिए स्थानीय लोगों का जमावड़ा लगा रहा.

Gaya
विदेशी जोड़े ने बोधगया में रचाई शादी

दरअसल, कुछ दिनों पहले ये विदेशी जोड़ा बोधगया घूमने आया था. घूमने के दौरान उन्हें भारतीय परंपरा काफी लुभा गई. अरतुल, बार्सिलोना का रहने वाला है. वहीं, जीना स्पेन की निवासी हैं. ये दोनों भारतीय रीति-रिवाज से शादी रचाकर बहुत खुश नजर आए.

देखें पूरी रिपोर्ट

भारत से है खासा लगाव- नव विवाहित जोड़ा
अरतुल और जीना ने बताया कि जब उन्होंने भारतीय सभ्यता को जाना तो काफी प्रभावित हुए. उन्हें भारतीय संस्कृति, यहां के लोगों का व्यवहार, भारतीय खाना, रहन-सहन काफी अच्छा लगा. इसलिए उन्होंने यहां के रिवाजों के मुताबिक शादी का फैसला लिया. नवविवाहित जोड़े ने कहा कि स्थानीय लोग शादी में आए इसके लिए वे उनका धन्यवाद करते हैं. फिलहाल, ये विदेशी शादी बोधगया में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Intro:गया बोधगया में स्पेन व बर्षोलोना से आई दो विदेश नागरिक ने भारतीय रीति रिवाज से कराई सादी।Body:गया बोधगया में विदेश आये हुये दो जोड़े ने भारतीय रीति रिवाज के अनुसार रचाई शादी।
बोधगया के एक निजी होटल लार्ड बुद्धा में विदेश से बोधगया कुछ दिन पहले घूमने के लिए आये थे।
ये दोनों अरतुल जो बार्सेलोना का रहने वाला है।
वही जीना स्पेन की रहने वाली है।यह दोनों ने भारतीय रीति रिवाज से शादी रचा कर सात फेरो के जन्मों के लिए परिणय सूत्र में बंध गए।भारतीये पंडित के मंत्रोउच्चारण के बीच उन्होंने एक दूसरे को वरमाला डालकर अग्नि के समक्ष अग्नि की शाक्ष मान कर सात फेरे लेकर दोनों दम्पति सुत्र में बंध गये।
अरतुल व जीना ने बताया कि भारतीय सभ्यता से काफी प्रभावित है।
हमे भारतीये संस्कृति और यहा के लोग और उनका व्यवहार भारतीय खाना रहन सहन काफी अच्छा लगा।यहा के लोग मुझे बेहद अच्छा लगा इसी को लेकर अरतुल व जीना ने निर्णय लिया कि हमलोग भी अपने आप को भारतीय संस्कृति के अनुसार सादी रचाऊँगा।
आज यहाँ के लोग के सहयोग से हम दोनों पवित्र सादी के बंधन में बंध गये। हम दोनों बेहद खुश हूं।
इस मौके पर बोधगया के आस पास के लोग सादी में शामिल हुआ।बोधगया में चर्चा का विषय बना हुआ है।Conclusion:बरहाल आपको बता दें कि स्पेन व बर्षोलोना ने दो विदेसी बोधगया घूमने के लिए कुछ दिन पहले आये थे।
यहा से प्रभाबीत होकर शादी रचाई है। उन्होंने बताया कि सादी कर बेहद खुश हैं।
Last Updated : Feb 2, 2020, 8:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.