गया : विष्णुपद मंदिर प्रबंधकारिणी समिति और गयावाल पंडा समाज की तरफ से लॉक डाउन में गरीब और असहाय दैनिक मजदूर लोगों के बीच अनाज वितरण के लिए पैकेट बनाकर तैयार किये गये. यह पैकेट जिला प्रशासन को गरीबों के राहत के लिए दिया जा रहा है.
खाद्य सामग्री का पैकेट तैयार
लॉक डाउन के कारण गरीब, मजदूर और असहाय लोगों के बीच खाने की समस्या उत्पन्न हो गई है. इसको देखते हुए विष्णुपद मंदिर प्रबंध कारिणी समिति के सदस्यों ने जिला प्रशासन को प्रतिदिन 100 पैकेट खाद्य सामग्री देने का निर्णय लिया गया है. इसे लेकर बड़े पैमाने पर खाद्य सामग्री का पैकेट तैयार किया गया है.
100 पैकेट खाद्य सामग्री दिया जाएगा जिला प्रशासन को
विष्णुपद मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के सचिव गजाधर पाठक ने बताया कि महामारी कोरोनावायरस को लेकर लॉक डाउन किया गया है. इस दौरान गरीबों और मजदूरों के लिए खाने की समस्या उत्पन्न हो गई है. इसे देखते हुए 14 अप्रैल तक प्रतिदिन 100 पैकेट खाद्य सामग्री जिला प्रशासन को दिया जाएगा. पैकेट में आटा, चावल, आलू, नमक और दाल भरा हुआ है.