गया: बिहार के गया जिले में हो रही बारिश (Rain In Gaya) के कारण शहर से लेकर गांव तक पानी-पानी हो गया है. हालात ये हो गए हैं कि शवों के दाह संस्कार और जनाजे को दफन करने की समस्या हो गई है. लोगों को कब्रिस्तान ( Graveyard ) तक जाने के लिए नदी के पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है. जिससे जान को खतरा बना रहता है.
इसे भी पढ़ें: गया: नगर निगम की लापरवाही से घरों में घुसा मनसरवा नाले का पानी, लोग हुए परेशान
जिले के टनकुप्पा प्रखंड के टनकुप्पा गांव में मुस्लिम परिवार के एक सदस्य की मौत हो गयी थी. शव को दफनाने के लिए कब्रिस्तान ले जाना था. कब्रिस्तान जाने के रास्ते मे बंशी नदी (Banshi River) है, जिसे पार करके ही कब्रिस्तान जाना पड़ता है. बारिश हो या सूखा, सभी दिन नदी पार करना पड़ता है. बारिश के दिनों में नदी में पानी बढ़ जाने से लोगों को जान जोखिम में डालकर कब्रिस्तान जाना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: VIDEO : सड़क से बेडरूम तक पानी लबालब, लोगों ने खिड़की के जरिए बनाया रास्ता
इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. मृतक के परिजनों ने जान जोखिम में डालकर जनाजा को कब्रिस्तान तक पहुंचा दिया. लेकिन यह समस्या सालों से बनी हुई है. टनकुप्पा निवासी मो. अरशद हुसैन ने बताया कि गांव में 100 से अधिक मुस्लिम घर हैं. नदी पर छोटा पुल बनाने के लिए सांसद, विधायक, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित प्रसाशन से गुहार लगाया जा चुका है. लेकिन किसी ने समस्या का समाधान नहीं निकाला
इस क्षेत्र में हल्की बारिश होने से नदी में बाढ़ आ जाती है. जिसके कारण लोग जान जोखिम में डालकर जनाजा को कब्रिस्तान तक पहुंचाते है. गौरतलब है कि गया जिले में पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण हर छोटी-बड़ी नदियां पानी से लबालब हो गई हैं. हालात ये हो गए हैं कि नदियों में पानी आने से कई गांवों का संपर्क भी टूट चुका है. इस समस्या को लेकर जिला प्रशासन के पास कोई समाधान भी नहीं है.