ETV Bharat / state

गयाः सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार में कोरोना विस्फोट, फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षाएं स्थगित - सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार

कोरोना अब काफी तेजी से अपना पांव पसार रहा है. गया के CUSB में एक साथ 12 लोगों के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से एहतियात के तौर पर फर्स्ट सेमेस्टर की सारी परीक्षाएं स्थगित करने का आदेश जारी कर दिया गया है.

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार
सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 8:09 AM IST

गयाः सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार में कोरोना विस्फोट होते ही विश्वविद्यालय प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. एहतियात के तौर पर फर्स्ट सेमेस्टर की सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया. इसके साथ ही कोरोना को लेकर कई जरूरी दिशा-निर्देश दिये गए हैं.

इसे भी पढ़ेंः टीकों की पर्याप्त उपलब्धता के लिए सरकार प्रतिबद्ध : पीएम मोदी

फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षाएं स्थगित
यूनिवर्सिटी प्रशासन के द्वारा जारी आदेश में फर्स्ट सेमेस्टर की ली जा रही परीक्षा को तत्काल प्रभाव से स्थगित करते हुए छात्रावास में रह रहे छात्राओं को अविलंब छात्रावास खाली करने का आदेश दिया गया. शिक्षकों को ऑनलाइन तरीके से वर्ग का संचालन करने, मुख्यालय क्षेत्र में ही रहकर वर्क फ्रॉम होम करने का आदेश दिया गया है. वहीं नन टीचिंग स्टाफ को रोस्टर के अनुसार ड्यूटी पर आने का भी निर्देश दिया गया. इसके अलावा यूनिवर्सिटी में कार्यरत सुरक्षा कर्मियों व आउटसोर्स के लोगों को रोस्टर के अनुसार ही कार्य करने का निर्देश दिया गया है.

इसे भी पढ़ेंः भोजपुर: सदर अस्पताल में कोरोना से दो लोगों की मौत से हड़कंप, शव छोड़कर भागे स्वास्थ्य कर्मी

बुधवार को मिले थे 12 संक्रमित
दरअसल, बुधवार को विश्वविद्यालय परिसर में कोरोना जांच की गई थी. जिसमें कर्मचारी और छात्र समेत कुल 12 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका देखते हुए यूनिवर्सिटी के कुलसचिव कर्नल राजीव कुमार सिंह ने परीक्षाओं को स्थगित करने का आदेश जारी किया. कुलसचिव द्वारा जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि 10 दिनों के बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी. जिसके बाद ही आगे कोई निर्णय लिया जाएगा.

दो छात्र पहले हो चुके हैं संक्रमित
बता दें कि इससे पहले भी यूनिवर्सिटी के दो छात्र सहित 6 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये थे. सभी को कोविड केयर सेंटर पर आइसोलेट किया गया था. फिर ठीक होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. बता दें कि यूनिवर्सिटी में पहले सेमेस्टर की परीक्षा ऑफलाइन ली जा रही थी. जिसे स्थगित कर दी गई है.

क्षेत्र के 13 मिले पॉजिटिव
वहीं टिकारी अस्पताल में की गई जाँच में चार महिला समेत क्षेत्र के 13 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. बीएचएम अजीत कुमार सिंह ने बताया कि सभी कोरोना संक्रमितों को होम आइसोलेट किया गया है. बुधवार की सुबह कोविड सेंटर में लाये गये 6 लोगों को इलाज कर डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं दूसरी ओर कोरोना के लिए हो रहे टीकाकरण में बुधवार को 56 लोगों को पहला डोज व 48 लोगों को दूसरा डोज का टीका दिया गया.

गयाः सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार में कोरोना विस्फोट होते ही विश्वविद्यालय प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. एहतियात के तौर पर फर्स्ट सेमेस्टर की सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया. इसके साथ ही कोरोना को लेकर कई जरूरी दिशा-निर्देश दिये गए हैं.

इसे भी पढ़ेंः टीकों की पर्याप्त उपलब्धता के लिए सरकार प्रतिबद्ध : पीएम मोदी

फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षाएं स्थगित
यूनिवर्सिटी प्रशासन के द्वारा जारी आदेश में फर्स्ट सेमेस्टर की ली जा रही परीक्षा को तत्काल प्रभाव से स्थगित करते हुए छात्रावास में रह रहे छात्राओं को अविलंब छात्रावास खाली करने का आदेश दिया गया. शिक्षकों को ऑनलाइन तरीके से वर्ग का संचालन करने, मुख्यालय क्षेत्र में ही रहकर वर्क फ्रॉम होम करने का आदेश दिया गया है. वहीं नन टीचिंग स्टाफ को रोस्टर के अनुसार ड्यूटी पर आने का भी निर्देश दिया गया. इसके अलावा यूनिवर्सिटी में कार्यरत सुरक्षा कर्मियों व आउटसोर्स के लोगों को रोस्टर के अनुसार ही कार्य करने का निर्देश दिया गया है.

इसे भी पढ़ेंः भोजपुर: सदर अस्पताल में कोरोना से दो लोगों की मौत से हड़कंप, शव छोड़कर भागे स्वास्थ्य कर्मी

बुधवार को मिले थे 12 संक्रमित
दरअसल, बुधवार को विश्वविद्यालय परिसर में कोरोना जांच की गई थी. जिसमें कर्मचारी और छात्र समेत कुल 12 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका देखते हुए यूनिवर्सिटी के कुलसचिव कर्नल राजीव कुमार सिंह ने परीक्षाओं को स्थगित करने का आदेश जारी किया. कुलसचिव द्वारा जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि 10 दिनों के बाद स्थिति की समीक्षा की जाएगी. जिसके बाद ही आगे कोई निर्णय लिया जाएगा.

दो छात्र पहले हो चुके हैं संक्रमित
बता दें कि इससे पहले भी यूनिवर्सिटी के दो छात्र सहित 6 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये थे. सभी को कोविड केयर सेंटर पर आइसोलेट किया गया था. फिर ठीक होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. बता दें कि यूनिवर्सिटी में पहले सेमेस्टर की परीक्षा ऑफलाइन ली जा रही थी. जिसे स्थगित कर दी गई है.

क्षेत्र के 13 मिले पॉजिटिव
वहीं टिकारी अस्पताल में की गई जाँच में चार महिला समेत क्षेत्र के 13 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. बीएचएम अजीत कुमार सिंह ने बताया कि सभी कोरोना संक्रमितों को होम आइसोलेट किया गया है. बुधवार की सुबह कोविड सेंटर में लाये गये 6 लोगों को इलाज कर डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं दूसरी ओर कोरोना के लिए हो रहे टीकाकरण में बुधवार को 56 लोगों को पहला डोज व 48 लोगों को दूसरा डोज का टीका दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.