ETV Bharat / state

गया : नेवारी की पुंज में लगी आग, हजारों का नुकसान - नेवारी में आग लगने से हजारों का नुकसान

जिले के दुबहल पंचायत के बंदोहरी गांव में एक किसान के नेवारी के पुंज में आग लग जाने से हजारों की नेवारी जल कर राख हो गई. ग्रामीण बताते हैं कि तेज हवा चलने के कारण आग पर काबू पाने में काफी मुश्किल हो रहा था.

88
88
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 1:51 AM IST

गया: जिले में गर्मी शुरु होते हुए अगलगी की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. हर दिन आग लगने से हजारों की संपत्ति का नुकसान हो रहा है. ताजा मामला इमामगंज के दुबहल पंचायत के बंदोहरी गांव का है जहां एक खलिहान में रखे नेवारी की पुंज में आग लग गयी. जिससे हजारों रूपये का नेवारी जलकर राख हो गया है. ग्रामीण के प्रयास के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका.

ये भी पढ़ें: गया: सरसों तेल के गोदाम में लगी भीषण आग, मौक पर पहुंची दमकल की 3 गाड़ियां

चिंगारी से लगी आग
मिली जानकारी के अनुसार नेवारी के पुंज के पास बगल की खेत में गनौरा में पड़ा हुआ था.जब तेज लुक चलने लगे तो गनौरा से निकले हुए चिंगारी से खेत में रखे गए नेवारी के पुंज में अचानक आग लग गयी. आग लगने के बाद ग्रामीणों ने मौके पर अपने घरों से बाल्टी में पानी भरकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग नहीं बुझता देख लोगों ने पास में लगे एक मोटर पंप को चालू कर उसके पानी से किसी तरह आग काबू पा लिया गया.

आग को बुझाते ग्रामीण
आग को बुझाते ग्रामीण

ये भी पढ़ें: गया: बाराचट्टी के कहूदाग वन क्षेत्र में लगी आग, बुझाने की कोशिश जारी

हजारों का नुकसान
खलिहान में रखे अन्य लोगों का भी नेवारी का पुंज जलकर राख हो जाती. इस संबंध पीड़ित किसान कृष्णा प्रजापति ने बताया कि निवारी की पुंज के पास कुछ दुर पर खेत में गनौरा फेंका हुआ था. जब तेज लुक चलने तो गनौरा से निकले हुए चिंगारी से खेत में रखे गए नेवारी के पुंज में अचानक आग लग गयी है. मौके पर उन्होंने शोर किया तो आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया गया है. उन्होंने बताया कि इस अगलगी में करीब हजारों रुपये की नेवारी जलकर राख हो गयी है.

गया: जिले में गर्मी शुरु होते हुए अगलगी की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. हर दिन आग लगने से हजारों की संपत्ति का नुकसान हो रहा है. ताजा मामला इमामगंज के दुबहल पंचायत के बंदोहरी गांव का है जहां एक खलिहान में रखे नेवारी की पुंज में आग लग गयी. जिससे हजारों रूपये का नेवारी जलकर राख हो गया है. ग्रामीण के प्रयास के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका.

ये भी पढ़ें: गया: सरसों तेल के गोदाम में लगी भीषण आग, मौक पर पहुंची दमकल की 3 गाड़ियां

चिंगारी से लगी आग
मिली जानकारी के अनुसार नेवारी के पुंज के पास बगल की खेत में गनौरा में पड़ा हुआ था.जब तेज लुक चलने लगे तो गनौरा से निकले हुए चिंगारी से खेत में रखे गए नेवारी के पुंज में अचानक आग लग गयी. आग लगने के बाद ग्रामीणों ने मौके पर अपने घरों से बाल्टी में पानी भरकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग नहीं बुझता देख लोगों ने पास में लगे एक मोटर पंप को चालू कर उसके पानी से किसी तरह आग काबू पा लिया गया.

आग को बुझाते ग्रामीण
आग को बुझाते ग्रामीण

ये भी पढ़ें: गया: बाराचट्टी के कहूदाग वन क्षेत्र में लगी आग, बुझाने की कोशिश जारी

हजारों का नुकसान
खलिहान में रखे अन्य लोगों का भी नेवारी का पुंज जलकर राख हो जाती. इस संबंध पीड़ित किसान कृष्णा प्रजापति ने बताया कि निवारी की पुंज के पास कुछ दुर पर खेत में गनौरा फेंका हुआ था. जब तेज लुक चलने तो गनौरा से निकले हुए चिंगारी से खेत में रखे गए नेवारी के पुंज में अचानक आग लग गयी है. मौके पर उन्होंने शोर किया तो आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया गया है. उन्होंने बताया कि इस अगलगी में करीब हजारों रुपये की नेवारी जलकर राख हो गयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.