गया: बिहार के गया में आईएल एण्ड एफएस कंपनी के डंपिंग प्वाइंट (Fire In IL and FS Company Dumping Center In Gaya) में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयावाह थी कि आसपास के लोग देखकर सहम गए और तुरंत कंपनी के लोगों को इसकी सूचना दी. कंपनी के स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. जिसके बाद दमकल की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें- बिहार में एक और 'पकड़ौआ विवाह', दूल्हे को बंधक बनाकर पहले पीटा फिर जबरन कराई शादी
जानाकरी के मुताबिक, मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बोधगया-डोभी मुख्य सड़क पर जिन्दापुर गांव के समीप आईएल एण्ड एफएस कंस्ट्रक्शन कंपनी के डंपिंग प्वाइंट में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयावाह थी कि आग के शोले काफी उपर तक उठ रहे थे. बताया जाता है कि डंपिंग यार्ड में रखे बड़े-बड़े कई टैंकरों में डिजल या कोई अन्य ज्वलनशील पदार्थ भरा हुआ था, जिसे गैस कटर से काटा जा रहा था. क्योंकि डंपिंग को जल्द से जल्द खाली कर कंपनी को यहां से जाना था.
गैस कटर से टंकी काटने के दौरान ही उसमें मौजूद ज्वलनशील पदार्थ में चिंगारी से आग लग गई. देखते ही देखते सैकड़ों लीटर तेल जमीन में फैल गया और धीरे-धीरे आग फैलती चली गई. जब आग पर स्टाफ द्वारा काबु नहीं पाया जा सका, तो इसकी सूचना दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड को दी गई.
ये भी पढ़ें: बिहार में बदला मौसम का मिजाज, गुरुवार के बाद आज भी गरज के साथ बारिश की संभावना
बता दें कि 2020 तक एनएच-83 पर डोभी से गया और गया से पटना तक बन रहे फोर लेन का काम कंपनी द्वारा किया गया था. टेंडर की समय सीमा खत्म होने के बाद कंपनी ने जिंदापुर गांव के पास कई एकड़ में डंपिंग सेंटर बना दिया था. इसकी देख-रेख के लिए कंपनी ने कई कर्मचारियों को नियुक्त कर रखा था. डंपिंग को खाली करने के लिए लोहे के समानों को काटकर उसका स्क्रैप बनाया जा रहा था.
इस संबंध में मौके पर मौजूद स्टाफ मनोज कुमार ने बताया कि आईएल एण्ड एफएस कंपनी ने डंपिंग सेंटर को खाली करने का आदेश दिया था. जिसके लिए कंपनी के भेजे गए गैस कटर से टैंकर को काटा जा रहा था. इसी क्रम में आग लग गई. पहले आग को काबू करने का प्रयास किया गया. लेकिन जब आग पर काबू नहीं हो पाया तो इसकी सूचना पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड को दी गई. तब काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP