गयाः बिहार के गया में पेट्रोल और डीजल से लदे ऑटो में अचानक आग लग (fire broke out in auto in gaya) गई. ये हादसा बाराचट्टी NH-2 पर हुआ. ऑटो में आग लगते देख चालक घबरा गया और वाहन छोड़कर फरार हो गया. उधर ऑटो धू-धूकर बीच सड़क पर जलती रही. वहीं, आग देखकर वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई.
ये भी पढ़ें: नवादा में चलती बाइक में लगी आग, चालक छोड़कर हुआ फरार
बताया जा रहा है कि ऑटो पर डीजल और पेट्रोल रखा हुआ था. ऑटो से ग्रामीण क्षेत्रों में पेट्रोल और डीजल को पहुंचाने का काम होता था. इसी दौरान चलती ट्रॉली ऑटो में आग लग गई. हालांकि ऑटो चालक सुरक्षित बाहर निकल गया और मौके से भाग निकला.
वहीं, घटना के बाद स्थानीय फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया गया, तब तक ट्रॉली ऑटो पूरी तरह जलकर राख हो गया था. ऑटो डोभी से बाराचट्टी की ओर जा रही थी. बताया जा रहा है, कि इसमें 17 गैलन पेट्रोल और डीजल लोड था. घटना को लेकर काफी देर तक जीटी रोड पर अफरा-तफरी का माहौल लोगों के बीच देखा गया. बाराचट्टी पुलिस का कहना है कि ऑटो अब तक चिन्हित नहीं हो पाया है. यह किसका था, यह पता नहीं चल सका है.
ये भी पढ़ें: आग का गोला बनी बस, महात्मा गांधी सेतु पर धू धूकर जली गाड़ी