गयाः बिहार के गया के निवर्तमान डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव पर कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज (FIR on present deputy mayor of Gaya) की गई है. उन पर आरोप है कि निकाय चुनाव को लेकर वह प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगते हुए पैसा बांट रहे थे. हालांकि, यह वीडियो कब का है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. किंतु वायरल वीडियो में मंदिर के लिए पैसे देने का भी जिक्र हो रहा है. फिलहाल चुनावी समय में पैसा बांटने के वायरल हुए वीडियो को लेकर एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ेंः गया में लाॅटरी से तय हुई प्रत्याशी की जीत, मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न
मतदान से एक दिन पूर्व वीडियो वायरलः मोहन श्रीवास्तव का नगर निकाय चुनाव में पैसा बांटने का वीडियो नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के एक दिन पूर्व वायरल किया जा रहा है. वायरल वीडियो में पैसा बांटते निवर्तमान डिप्टी मेयर के संबंध में कहा जा रहा है कि वोटरों को लुभाने के लिए उन्होंने पैसे बांटे. हालांकि, वायरल वीडियो में मंदिर में रुपए दान देने की बात भी सुनी जा सकती है.
भीड़ में एक शख्स को दिया जा रहे 11 हजार रुपयेः वायरल वीडियो में 11 हजार रुपये का जिक्र किया गया है. इसे भीड़ में एक व्यक्ति को दिया जा रहा है. गौरतलब हो कि, निवर्तमान डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव वार्ड नंबर 11 से वार्ड काउंसलर के प्रत्याशी हैं. हालांकि, मोहन श्रीवास्तवने मेयर प्रत्याशी गणेश पासवान और डिप्टी मेयर प्रत्याशी चिंता देवी के समर्थन में लगातार चुनाव प्रचार किया है. 28 दिसंबर को होने वाले मतदान से एक दिन पहले इस तरह का वीडियो मिलने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और मामले की प्राथमिकी कोतवाली थाना में दर्ज की गई है.
गिरफ्तारी के लिए हो रही है छापेमारीः इस संबंध में गया के सिटी डीएसपी पारसनाथ साहू ने बताया कि निवर्तमान डिप्टी मेयर के खिलाफ कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. चुनाव में रुपये बांटने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज हुई है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वायरल वीडियो में मंदिर के लिए रुपए मांगे जाने की बात भी सामने आई है, लेकिन प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने और पैसे बांटने का आरोप भी सामने आया है. पूरे मामले की छानबीन करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.
"निवर्तमान डिप्टी मेयर के खिलाफ कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. चुनाव में रुपये बांटने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज हुई है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वायरल वीडियो में मंदिर के लिए रुपए मांगे जाने की बात भी सामने आई है" -पारसनाथ साहू, सिटी डीएसपी, गया