गया: बिहार के गया में एक फाइनेंशियल कंपनी के कर्मी ने सुसाइड कर लिया. आरोप है, कि फाइनेंस कंपनी का मैनेजर उसे प्रताड़ित करता था, जिसके कारण उसने खुदकुशी कर ली. इस घटना के बाद परिजनों ने फाइनेंस कंपनी के ऑफिस परिसर में पहुंचकर हंगामा किया. पुलिस मामले ने कार्रवाई में जुट गई है. मृत कर्मी औरंगाबाद का रहने वाला था और गया में किराए के मकान में रह रहा था.
ये भी पढ़ें- The Kerala Story : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, बंगाल में फिल्म 'द केरल स्टोरी' पर लगे बैन को हटाया
कंपनी के कर्मचारी ने किया सुसाइड: जानकारी के अनुसार औरंगाबाद जिले के रिसियप थाना अंतर्गत भटौंधा गांव के जितेंद्र कुमार सिंह का पुत्र 20 वर्षीय रजनीश कुमार गया शहर में विष्णुपद थाना अंतर्गत दंडीबाग स्थित रामजी प्रसाद के मकान में किराए पर रहकर एल एंड टी नाम की फाइनेंस कंपनी में जॉब करता था. परिजनों का कहना है, कि कंपनी के मैनेजर के द्वारा युवक को प्रताड़ित किया जा रहा था, जिसके कारण अजीज होकर रजनीश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
आक्रोशित कर्मियों और परिजनों का हंगामा: घटना की सूचना के बाद परिजन आक्रोशित हो गए. औरंगाबाद से कई लोग गया को पहुंचे और गया शहर के सिविल लाइन थाना अंतर्गत काशीनाथ मोड़ के पास में रहे कंपनी के कार्यालय परिसर के नजदीक पहुंचकर हंगामा किया. इस दौरान कंपनी के मैनेजर पर कई तरह के आरोप वाले नारे लोग लगा रहे थे. प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया जा रहा था. आक्रोशित शव के साथ प्रदर्शन कर रहे थे.
परिजनों ने की लिखित शिकायत: हंगामे की सूचना के बाद सिविल लाइन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत कराया. इसके बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. इस मामले को लेकर विष्णुपद थाना में लिखित शिकायत की गई है. सिविल लाइन थाना की पुलिस ने बताया कि फाइनेंस कंपनी के कर्मी ने सुसाइड किया है, जिसके विरोध में परिवार के लोग कंपनी के दफ्तर पर पहुंचकर बाहर में हंगामा कर रहे हैं. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.