गया: जिला के फतेहपुर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव से पुलिस ने एक शव बरामद किया है. मृतक की पहचान 45 वर्षीय सकेन्द्र यादव के रूप में हुई है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि घरेलू विवाद में पुत्र और अन्य परिजन की पिटाई से उसकी मौत हुई है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद में पुत्र और अन्य परिजन की पिटाई से 45 वर्षीय सकेन्द्र यादव की मौत हो गई थी. इसके बाद परिजनों ने गुप्त रूप से गांव स्थित पइन में गड्ढा खोद कर शव को दफना दिया था. घटना के सातवें दिन दफन किए गए जगह से दुर्गंध फैलने के बाद घटना का खुलासा हो सका. वहीं, मृतक के परिजनों की तरफ से झगड़ा कर सकेन्द्र यादव के घर से भाग जाने की बात कही जा रही थी.
'मृतक के परिजन फरार'
सूचना मिलने पर पुलिस ने गड्ढा खोदकर शव को बरामद किया. फतेहपुर थानाध्यक्ष अबुजर हुसैन अंसारी ने बताया कि 23 जून को सकेन्द्र यादव और उसके पुत्रों के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. इसमें पुत्र और अन्य परिजनों ने मिलकर उसकी पिटाई की थी. सिर पर चोट लगने से वो गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के लिए ग्रामीण चिकित्सक के पास ले गए थे. लेकिन उसकी मौत हो गई. वहीं, थानाध्यक्ष ने बताया कि सकेन्द्र के सभी घर वाले फरार हो गए हैं. चौकीदार के बयान पर एफआईआर दर्ज किया जाएगा.