ETV Bharat / state

गया: जमीन अधिग्रहण के खिलाफ सड़क पर उतरे किसान, जमकर की नारेबाजी

ग्रामीणों का कहना है कि सरकार ने जमीन पर बीएमपी कैम्प बना दिया है. वहां के तालाब, सड़क सभी को घेर कर चहारदीवार बना दिया गया है. जिससे रास्ता संकीर्ण हो गया है.

author img

By

Published : Jun 2, 2019, 3:53 PM IST

आक्रोशित ग्रामीण

गया: जिले के बोधगया प्रखण्ड और अंचल कार्यालय परिसर में प्रगतिशील मजदूर किसान समिति के बैनर तले सैकड़ो ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है. किसान जमीन का मालिकाना हक नहीं प्राप्त होने से नाराज हैं. इसी को लेकर उन्होंने प्रदर्शन किया.

मामला पश्चिमी इलाके के टिकूना नावा सबल बिगहा मड़ई गांव का है. जहां के लोगों में सरकार के खिलाफ काफी आक्रोश है. विरोध जताने के लिए वह सड़क पर उतर आए.

आक्रोशित ग्रामीण

पूरा मामला

प्रदर्शन में शामिल एक सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि सन 1981 के समय उनलोगों की जमीन पर सरकार ने कब्जा कर लिया. यह कहा गया कि ग्रामीण अवैध तरह से बसे हैं. जबकि जमीन ग्रामीणों की है. आज सरकार ने जमीन पर बीएमपी कैम्प बना दिया गया. वहां के तालाब, सड़क सभी को घेर कर चहारदीवार बना दिया गया है. जिससे रास्ता संकीर्ण हो गया है. लेकिन, प्रशासन इसपर ध्यान नहीं दे रहा है. गांव वालों ने सख्त धमकी दी है कि अगर प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो वह आपस में मिलकर और भी उग्र आंदोलन करेंगे. साथ ही जमीन पर से चहारदीवार हटा कर जमीन को आपस में वितरित कर लेंगे.

गया: जिले के बोधगया प्रखण्ड और अंचल कार्यालय परिसर में प्रगतिशील मजदूर किसान समिति के बैनर तले सैकड़ो ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है. किसान जमीन का मालिकाना हक नहीं प्राप्त होने से नाराज हैं. इसी को लेकर उन्होंने प्रदर्शन किया.

मामला पश्चिमी इलाके के टिकूना नावा सबल बिगहा मड़ई गांव का है. जहां के लोगों में सरकार के खिलाफ काफी आक्रोश है. विरोध जताने के लिए वह सड़क पर उतर आए.

आक्रोशित ग्रामीण

पूरा मामला

प्रदर्शन में शामिल एक सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि सन 1981 के समय उनलोगों की जमीन पर सरकार ने कब्जा कर लिया. यह कहा गया कि ग्रामीण अवैध तरह से बसे हैं. जबकि जमीन ग्रामीणों की है. आज सरकार ने जमीन पर बीएमपी कैम्प बना दिया गया. वहां के तालाब, सड़क सभी को घेर कर चहारदीवार बना दिया गया है. जिससे रास्ता संकीर्ण हो गया है. लेकिन, प्रशासन इसपर ध्यान नहीं दे रहा है. गांव वालों ने सख्त धमकी दी है कि अगर प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो वह आपस में मिलकर और भी उग्र आंदोलन करेंगे. साथ ही जमीन पर से चहारदीवार हटा कर जमीन को आपस में वितरित कर लेंगे.

Intro:Body:बोधगया प्रखण्ड व अंचल कार्यालय परिसर में प्रगतिशिल मजदूर किसान समिति के बैनर तले सैकड़ो ग्रामीणों ने जमीन का मालिकाना हक नही प्राप्त होने से नाराज को लेकर प्रदर्शन किया
पशिचमी इलाका के टिकूना नावा सबल बिगहा मड़ई गांव के ग्रामीण का मालिकाना हक नही मिल पा रहा है
प्रदर्सन में सामाजिक कार्यकर्ता भीष्म नारायण ने बताया कि सन 1981 ई के वक्त हमलोगों की जमीन का रेयतनाम गया एयरपोर्ट के नाम से खुल गया जो गलत है जमीन पर आज भी कब्जा सभी लोग का है हमलोगों के जमीन अधिग्रहण नही किया गया उशी जमीन पर बीएमपी कैम्प बना दिया गया आहार तोड़ दिया गया तलाव तोड़ कर व रास्ता पर चार दिवारी वना दिया इसको लेकर रास्ता काफी संकीर्ण हो गया है लेकिन इस पर प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा अगर प्रशासन अगर ध्यान नहीं दिया तो हमलोग आपस में मिलकर जमीन पर से चार दिवारी हटा कर आपस सभी किसान मजदूर भूमि बितरण कर लेंगेConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.