गया : बिहार के गया में एक युवा किसान की मौत आहर में डूबने (Farmer Died In Gaya) से हो गई. खेत में कृषि कार्य करके वह घर को लौट रहा था. इस बीच घर के रास्ते में पड़ने वाले आहर में वह जा गिरा और डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
ये भी पढ़ें - 20 साल पहले पिता का हुआ था कत्ल, अब बेटे को मारकर चापाकल से लटकाया
गया के भदवर थाना क्षेत्र की घटना : घटना गया जिले के भदवर थाना क्षेत्र की है. जानकारी के अनुसार डुमरिया प्रखंड के भदवर थाना के बरवाडीह निवासी उदय प्रकाश साव का 21 वर्षीय पुत्र पवन कुमार की मंगलवार को आहर में डूबने से मौत हो (Farmer Drown In Gaya) गई. ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक पवन कुमार अपनी मां के साथ घर से थोड़ी दूरी पर स्थित खेत पर आलू रोपाई करने गया था. अपनी मां से तबीयत खराब होने की बात कहकर वह आलू रोपने का काम बीच में छोड़कर अकेला ही घर वापस आ रहा था.
रास्ते में पड़ने वाले आहर में गिरने से हुई मौत : घर वापस लौटने के क्रम में रास्ते में पड़ने वाले आहर में वह जा गिरा. आहर में गिरने के कारण डूबने से उसकी मौत मौके पर ही हो गई. वहीं गांव में दूर से किसी व्यक्ति ने उसे आहर में गिरता हुआ देख लिया. उस व्यक्ति के शोर मचाने पर इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने पवन कुमार को आहर से निकाल कर तत्काल डुमरिया पीएचसी पहुंचाया, जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक के पिता पंजाब में करते हैं काम : मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया भेज दिया है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के पिता पंजाब में काम करते हैं. उनके आने के बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा वहीं, इस तरह की घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और उनका रो-रो कर बुरा हाल है.