ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर: बेरोजगार कुलियों को मिला रोजगार, DRM ने लिया संज्ञान - कुली प्लेटफार्म संघ के सहायक शिव गुप्ता

गया में बेरोजगार हो गए कुलियों को अब फिर से रोगजार मिल गया है. ईटीवी भारत ने कुलियों की खबर को प्राथमिकता से दिखाई. इसके बाद डीएआरएम ने मामले पर संज्ञान लिया.

gaya
gaya
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 12:46 PM IST

गया: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु भारत सरकार ने देश भर में लॉक डाउन लागू कर दिया है. जिसके कारण ट्रेनों का आवगमन बन्द हो गया है. ट्रेन बन्द होने के कारण कुली बेरोजगार हो गए हैं. आलम ये है कि कुली भुखमरी की कगार पर पहुंच गए. तभी ईटीवी भारत ने कुलियों के भुखमरी की खबर को प्रमुखता से दिखाया. जिसका असर अब देखने को मिल रहा है. ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ. कुलियों को गुड शेड में अब काम करने की इजाजत डीआरएम ने दिया है.

गया जंक्शन पर यात्रियों के बोझ उठाने वाले 112 कुली लॉक डाउन में बेरोजगार हो गए. इस आलम में कुलियों ने भारत सरकार से ईटीवी भारत के माध्यम गुहार लगाई थी कि लॉक डाउन में कुलियों का काम बंद हो गया है. इसलिए हम लोगों को रेलवे विभाग में कोई वैकल्पिक व्यवस्था या काम दिया जाए. जिससे हम लोग जीवनयापन कर सकें.

gaya
नौकरी को लेकर परेशान कुली

प्लेटफॉर्म संघ के सहायक ने दी जानकारी
इस संबंध में कुली प्लेटफार्म संघ के सहायक शिव गुप्ता ने बताया कि ईटीवी भारत के माध्यम से हमलोगों ने अपनी समस्या को रखा था. इसके बाद डीआरएम ने स्टेशन प्रबंधक को निर्देश दिया है कि सभी कुलियों को गुड शेड में काम दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमलोग को गुड शेड में काम करने का आदेश लिखित तौर नही मिला है. सिर्फ मौखिक रूप से कहा गया है. इसलिए हमलोग असमंजस में हैं.

पेश है एक रिपोर्ट

कुली ने बताई समस्या
वहीं, कुली अजय कुमार ने बताया ईटीवी भारत की खबर का असर तो हुआ है. हमलोगों को मौखिक तौर पर गुड शेड में काम करने की अनुमति मिल गई है. उन्होंने कहा कि हमलोग स्टेशन पर 20 लोग हैं. बाकी लोग अपने घर पर हैं. कुली अजय ने बताया कि हर दिन सुबह-शाम स्टाफ ट्रेन जाती है. उसमें उनको आने का अनुमति मीले और लिखित तौर पर हमलोग को गुड शेड काम करने का पत्र मिले.

डीआरएम ने दिया आदेश
बता दे देश के हिस्सों में कुलियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था या मदद की गई थी. लेकिन गया जंक्शन पर कोई मदद नहीं किया गया था. ईटीवी भारत ने खबर को प्रसारित किया तो डीआरएम ने संज्ञान लेते हुए गुड शेड में काम करने का आदेश दिया.

गया: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु भारत सरकार ने देश भर में लॉक डाउन लागू कर दिया है. जिसके कारण ट्रेनों का आवगमन बन्द हो गया है. ट्रेन बन्द होने के कारण कुली बेरोजगार हो गए हैं. आलम ये है कि कुली भुखमरी की कगार पर पहुंच गए. तभी ईटीवी भारत ने कुलियों के भुखमरी की खबर को प्रमुखता से दिखाया. जिसका असर अब देखने को मिल रहा है. ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ. कुलियों को गुड शेड में अब काम करने की इजाजत डीआरएम ने दिया है.

गया जंक्शन पर यात्रियों के बोझ उठाने वाले 112 कुली लॉक डाउन में बेरोजगार हो गए. इस आलम में कुलियों ने भारत सरकार से ईटीवी भारत के माध्यम गुहार लगाई थी कि लॉक डाउन में कुलियों का काम बंद हो गया है. इसलिए हम लोगों को रेलवे विभाग में कोई वैकल्पिक व्यवस्था या काम दिया जाए. जिससे हम लोग जीवनयापन कर सकें.

gaya
नौकरी को लेकर परेशान कुली

प्लेटफॉर्म संघ के सहायक ने दी जानकारी
इस संबंध में कुली प्लेटफार्म संघ के सहायक शिव गुप्ता ने बताया कि ईटीवी भारत के माध्यम से हमलोगों ने अपनी समस्या को रखा था. इसके बाद डीआरएम ने स्टेशन प्रबंधक को निर्देश दिया है कि सभी कुलियों को गुड शेड में काम दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमलोग को गुड शेड में काम करने का आदेश लिखित तौर नही मिला है. सिर्फ मौखिक रूप से कहा गया है. इसलिए हमलोग असमंजस में हैं.

पेश है एक रिपोर्ट

कुली ने बताई समस्या
वहीं, कुली अजय कुमार ने बताया ईटीवी भारत की खबर का असर तो हुआ है. हमलोगों को मौखिक तौर पर गुड शेड में काम करने की अनुमति मिल गई है. उन्होंने कहा कि हमलोग स्टेशन पर 20 लोग हैं. बाकी लोग अपने घर पर हैं. कुली अजय ने बताया कि हर दिन सुबह-शाम स्टाफ ट्रेन जाती है. उसमें उनको आने का अनुमति मीले और लिखित तौर पर हमलोग को गुड शेड काम करने का पत्र मिले.

डीआरएम ने दिया आदेश
बता दे देश के हिस्सों में कुलियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था या मदद की गई थी. लेकिन गया जंक्शन पर कोई मदद नहीं किया गया था. ईटीवी भारत ने खबर को प्रसारित किया तो डीआरएम ने संज्ञान लेते हुए गुड शेड में काम करने का आदेश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.