गयाः बिहार के गया में 28 और 29 जुलाई को रोजगार मेला (employment fair in gaya) का आयोजन हो रहा है. इस रोजगार मेले में हजारों बेरोजगार छात्रों के पास नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है. श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार के द्वारा दो दिवसीय प्रमंडल स्तरीय नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया है. आठवीं पास से लेकर उच्च व्यवसायिक तकनीकी छात्रों के लिए रोजगार के अवसर हैं.
यह भी पढ़ेंः Job Alert: बेगूसराय में रोजगार मेला, आकर्षक वेतन के साथ मिलेगी कई सुविधाएं
5 जिलों के अभ्यर्थियों को मौकाः इस मेले का आयोजन केंदुई स्थित डीआरसीसी परिसर में होगा. श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार के द्वारा इसका आयोजन किया गया है. प्रमंडल स्तरीय दो दिवसीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेले में मगध प्रमंडल के 5 जिलों के अभ्यर्थियों के लिए मौका मिलेगा. मगध प्रमंडल के गया, जहानाबाद, औरंगाबाद, अरवल और नवादा जिले के अभ्यर्थियों के लिए रोजगार के सुनहरे अवसर होंगे.
चार हजार बहाली होगीः जानकारी के अनुसार करीब 4 हजार अभ्यर्थियों के लिए बहाली का मौका होगा. इस नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेले में कई निजी कंपनियां भाग लेगी. इन निजी कंपनियों के द्वारा सेवा, विनिर्माण, सुरक्षा, सेल्स मार्केटिंग, तकनीकी इत्यादि क्षेत्रों में रोजगार के अवसर अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराए जाएंगे. इसमें अच्छी सैलरी भी होगी.
"बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग द्वारा आगामी 28 और 29 जुलाई को दो दिवसीय प्रमंडल स्तरीय नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया है. गया-बोधगया रोड में केंदुई स्थित डीआरसीसी परिसर में यह आयोजन किया गया है. इसमें कई कंपनियों के द्वारा अभ्यर्थियों को रोजगार का मौका दिया जाएगा. छात्रों के पास नोकरी के लिए सुनहरा अवसर है." -आकृति कुमारी, नियोजन पदाधिकारी, गया