ETV Bharat / state

लॉकडाउन में नहीं आएगी बिजली की समस्या! 24x7 मुस्तैद हैं कोरोना फाइटर्स - लॉकडाउन के कारण बढ़ी परेशानी

लॉकडाउन में शहर को बिजली अनवरत मिलते रहे इसके लिए बिजली विभाग के कर्मचारी कोरोना फाइटर्स की तरह दिन-रात अलर्ट पर हैं.

बिजली विभाग का कर्मी
बिजली विभाग का कर्मी
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 9:24 AM IST

गया: कोरोना वायरस से बचाव लिए देश भर में लॉकडाउन लागू है. इस दौरान ज्यादातर लोग घरों में कैद हैं. ऐसे में बिजली की अधिक जरूरत को देखते हुए बिजली विभाग के कर्मी कोरोना फाइटर्स की तरह 24 घंटे तैनात हैं. वहीं, किसी भी तरह की शिकायत करने के लिए अब बिजली विभाग के ऑफिस भी नहीं आना हैं. लोग घर बैठे शिकायत कर सकते हैं. बिजली विभाग आपकी समस्या का समाधान कर देगा.

gaya
बिजली जांचते अधिकारी

वहीं, कोरोना के खिलाफ जारी इस जंग में चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस और पत्रकार का अहम रोल है. लेकिन, कई ऐसे कोरोना फाइटर्स हैं जो छिपकर कोरोना के खिलाफ जंग में अपना योगदान दे रहे हैं. इनमें बिजली विभाग के कर्मचारी जैसे कई सरकारी विभाग में कार्यरत कर्मचारियों का नाम शुमार है. बिजली विभाग के कर्मियों का दावा है कि वे बिजली आपूर्ति में कोई समस्या नहीं आने देंगे.

gaya
लॉकडाउन में काम कर रहे बिजली विभाग के कर्मी

ईटीवी भारत ने कर्मियों का किया धन्यवाद
बिजली विभाग में तैनात कोरोना फाइटर्स को धन्यवाद देने के लिए ईटीवी भारत चंदौती सब स्टेशन पहुंचा. यहां से पूरे शहर और कोविड 19 के लिए बने अस्पताल अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बिजली सप्लाई की जाती है. चंदौती सब स्टेशन में कार्यरत 33 कर्मी 24x7 ड्यूटी के लिए तैनात रहते हैं. इस संबंध में चंदौती सब स्टेशन के जेई ने बताया कि हमारा प्रयास रहा है इस लॉकडाउन में बिजली कट न हो, लोगों के बीच लगातार व अनवरत बिजली सप्लाई होते रहे.

gaya
कोरोना फाइटर्स

सरकार ने जारी किया गाइडलाइन
बता दें कि चंदौती सब स्टेशन में कार्यरत कर्मी ने बताया कि वे पहले की तरह ही काम कर रहे हैं. सरकार और विभाग के तरफ से गाइडलाइंस जारी की गई है, उसके तहत सभी कर्मी मुस्तैदी बरत रहे हैं. बता दे चंदौती सब स्टेशन को अधिकतम 104 मेगावाट बिजली मिलता हैं. लॉकडाउन की स्थिति में औसतन 30 फीसदी बिजली की खपत हो रही है. पिछले साल इस माह में 70 मेगावाट बिजली की खपत हुई थी. वहीं, इस साल हुए लॉकडाउन के कारण गया शहर में 70 फीसदी बिजली की बचत हो रही है.

गया: कोरोना वायरस से बचाव लिए देश भर में लॉकडाउन लागू है. इस दौरान ज्यादातर लोग घरों में कैद हैं. ऐसे में बिजली की अधिक जरूरत को देखते हुए बिजली विभाग के कर्मी कोरोना फाइटर्स की तरह 24 घंटे तैनात हैं. वहीं, किसी भी तरह की शिकायत करने के लिए अब बिजली विभाग के ऑफिस भी नहीं आना हैं. लोग घर बैठे शिकायत कर सकते हैं. बिजली विभाग आपकी समस्या का समाधान कर देगा.

gaya
बिजली जांचते अधिकारी

वहीं, कोरोना के खिलाफ जारी इस जंग में चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस और पत्रकार का अहम रोल है. लेकिन, कई ऐसे कोरोना फाइटर्स हैं जो छिपकर कोरोना के खिलाफ जंग में अपना योगदान दे रहे हैं. इनमें बिजली विभाग के कर्मचारी जैसे कई सरकारी विभाग में कार्यरत कर्मचारियों का नाम शुमार है. बिजली विभाग के कर्मियों का दावा है कि वे बिजली आपूर्ति में कोई समस्या नहीं आने देंगे.

gaya
लॉकडाउन में काम कर रहे बिजली विभाग के कर्मी

ईटीवी भारत ने कर्मियों का किया धन्यवाद
बिजली विभाग में तैनात कोरोना फाइटर्स को धन्यवाद देने के लिए ईटीवी भारत चंदौती सब स्टेशन पहुंचा. यहां से पूरे शहर और कोविड 19 के लिए बने अस्पताल अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बिजली सप्लाई की जाती है. चंदौती सब स्टेशन में कार्यरत 33 कर्मी 24x7 ड्यूटी के लिए तैनात रहते हैं. इस संबंध में चंदौती सब स्टेशन के जेई ने बताया कि हमारा प्रयास रहा है इस लॉकडाउन में बिजली कट न हो, लोगों के बीच लगातार व अनवरत बिजली सप्लाई होते रहे.

gaya
कोरोना फाइटर्स

सरकार ने जारी किया गाइडलाइन
बता दें कि चंदौती सब स्टेशन में कार्यरत कर्मी ने बताया कि वे पहले की तरह ही काम कर रहे हैं. सरकार और विभाग के तरफ से गाइडलाइंस जारी की गई है, उसके तहत सभी कर्मी मुस्तैदी बरत रहे हैं. बता दे चंदौती सब स्टेशन को अधिकतम 104 मेगावाट बिजली मिलता हैं. लॉकडाउन की स्थिति में औसतन 30 फीसदी बिजली की खपत हो रही है. पिछले साल इस माह में 70 मेगावाट बिजली की खपत हुई थी. वहीं, इस साल हुए लॉकडाउन के कारण गया शहर में 70 फीसदी बिजली की बचत हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.