गया: जिले के आमस थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव के पास जेसीबी मशीन के बकेट से चालक दब गया. जिसकी वजह से गंभीर रुप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने किसी तरह उसे बाहर निकाला. इसके बाद औरंगाबाद जिले के मदनपुर पीएचसी में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- पटना में अवैध स्टांप वेंडर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, 9 लोगों पर FIR
युवक की मौत
मृतक की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवबीघा निवासी मिथिलेश यादव के 22 वर्षीय पुत्र कौशल यादव के रूप में की गई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि कौशल मशीन खड़ा कर बकेट की ग्रीसींग कर रहा था. बोकेट अचानक ऊपर डंप कर गया. जिसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पूरा मामला
- जेसीबी मशीन के बकेट से दबकर चालक घायल
- औरंगाबाद के मदनपुर पीएचसी में इलाज के दौरान हुई मौत
- मृतक की पहचान शिवबीघा निवासी 22 वर्षीय पुत्र कौशल यादव के रूप में हुई
- आमस थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव के पास की घटना