गया: जिले के रामपुर थाना (Rampur Police Station) क्षेत्र में एक डॉक्टर के रंगदार बेटे ने दादागिरी दिखाते हुए पड़ोस के निजी नर्सिंग होम (Nursing Home) के मैनेजर (Manager) के साथ मारपीट की. इस घटना में नर्सिंग होम के मैनेजर का हाथ टूट गया. घटना के बाद पीड़ित मैनेजर ने डॉक्टर और उसके बेटे के खिलाफ रामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:लखनऊ में आतंकी मिलने के बाद बिहार में हाई अलर्ट, गया जंक्शन पर सुरक्षा लचर
दरअसल गया शहर में डॉक्टर श्यामा रानी और डॉक्टर नीता अग्रवाल दोनों आस पड़ोस में निजी नर्सिंग होम चलाती हैं. डॉक्टर नीता अग्रवाल का बेटा मामूली बात पर डॉक्टर श्यामा रानी के नर्सिंग होम के मैनेजर सत्येंद्र कुमार के साथ मारपीट की. डॉक्टर के बेटे ने कुछ लोगों के साथ मिलकर मारपीट कर मैनेजर का हाथ भी तोड़ दिया. डॉक्टर के बेटे की दादागिरी की पूरी तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
ये भी पढ़ें:Gaya News: सुरक्षा व्यवस्था की जांच को लेकर एयरपोर्ट पर मॉक ड्रिल का आयोजन
"एक साल से मेरे क्लीनिक से सटे नीता अग्रवाल के तरफ रंग पुताई का काम चल रहा है. डॉक्टर नीता अग्रवाल से खुद मिलकर काम करवाने की इजाजत मांगे थे. उन्होंने इजाजत दे दी थी. एक महीने से काम भी चल रहा था. उनका बेटा आज दोपहर के बाद एकाएक मेरे नर्सिंग होम में आकर मेरे साथ मारपीट करने लगा. वह 5 लोगों को लेकर आया था. सभी ने मुझे मारा और जाते वक्त हाथ तोड़ दिया. इस मारपीट के वक्त डॉक्टर नीता अग्रवाल उपस्थित थी पर उन्होंने कुछ नही बोला. रामपुर थाना में एफआईआर दर्ज करवा दिए हैं और वरीय पुलिस अधिकारियों को भी सूचना दे दिया हूं."- सत्येंद्र कुमार, पीड़ित
ये भी पढ़ें:चौकीदार का पहले गला रेता, फिर बोरे में भरकर शव को लगाया ठिकाने
वहीं इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज और एफआईआर के आधार पर कारवाई करेगी.