ETV Bharat / state

गया: कोरोना को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश - Meeting in Gaya

गया प्रशासन कोरोना को लेकर काफी अलर्ट है. इसको लेकर डीएम अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गई. इस दौरान डीएम ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए.

बैठक करते डीएम
बैठक करते डीएम
author img

By

Published : Jun 4, 2020, 7:57 AM IST

गया: डीएम अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में कोविड 19 से बचाव, लॉकडाउन 5 और अनलॉक 1 को लेकर गठित कोषांगों के कार्यों की समीक्षा के लिए बैठक की गई. क्वारंटाइन कोषांग के नोडल पदाधिकारी नरेश झा ने बताया कि लगभग 500 सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. वहीं वंदे भारत अभियान के तहत आए व्यक्तियों में रैंडमली चार व्यक्तियों के सैंपल को भी जांच के लिए भेजा गया है.

डीएम ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति का एक्सीडेंटल मृत्यु पानी में डूबने से हुआ है, तो वैसे शव की कोरोना के लिए ट्रूमेट जांच करा सकते हैं. यदि किसी प्रवासी मजदूर की मृत्यु हो जाती है. वो करोना संदिग्ध रहता है, तो वैसे व्यक्तियों की भी ट्रूमेट जांच कराना और उसकी सैंपल को पटना भेजना अनिवार्य है. जांच रिपोर्ट के बाद ही उन्हें सरकार के तरफ से दिए जाने वाला अनुदान मिलेगा.

कई अधिकारी रहे मौजूद

सिविल सर्जन बीके सिंह ने बताया कि सरकार के तरफ से गया में प्रतिदिन 180 से 185 व्यक्तियों का रैंडमली सैंपलिंग कराने का निर्देश दिया गया है. वहीं डीएम ने सिविल सर्जन को बड़े-बड़े बाजार वाले क्षेत्रों में व्यक्तियों की रैंडमली सैंपल लेने का निर्देश दिया. वहीं इस बैठक में कई अधिकारी मौजूद रहे.

गया: डीएम अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में कोविड 19 से बचाव, लॉकडाउन 5 और अनलॉक 1 को लेकर गठित कोषांगों के कार्यों की समीक्षा के लिए बैठक की गई. क्वारंटाइन कोषांग के नोडल पदाधिकारी नरेश झा ने बताया कि लगभग 500 सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. वहीं वंदे भारत अभियान के तहत आए व्यक्तियों में रैंडमली चार व्यक्तियों के सैंपल को भी जांच के लिए भेजा गया है.

डीएम ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति का एक्सीडेंटल मृत्यु पानी में डूबने से हुआ है, तो वैसे शव की कोरोना के लिए ट्रूमेट जांच करा सकते हैं. यदि किसी प्रवासी मजदूर की मृत्यु हो जाती है. वो करोना संदिग्ध रहता है, तो वैसे व्यक्तियों की भी ट्रूमेट जांच कराना और उसकी सैंपल को पटना भेजना अनिवार्य है. जांच रिपोर्ट के बाद ही उन्हें सरकार के तरफ से दिए जाने वाला अनुदान मिलेगा.

कई अधिकारी रहे मौजूद

सिविल सर्जन बीके सिंह ने बताया कि सरकार के तरफ से गया में प्रतिदिन 180 से 185 व्यक्तियों का रैंडमली सैंपलिंग कराने का निर्देश दिया गया है. वहीं डीएम ने सिविल सर्जन को बड़े-बड़े बाजार वाले क्षेत्रों में व्यक्तियों की रैंडमली सैंपल लेने का निर्देश दिया. वहीं इस बैठक में कई अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.